4 April को होने जा रही Reliance की दूसरी नीलामी, इतने रूपये से होगी बोली शुरू
Mar 28, 2023, 10:00 IST
Reliance : पहली नीलामी दिसंबर के महीने मे हुई जिसमें सबसे ज्यादा टॉरेंट ने बोली लगाई थी जो 8640 करोड़ रूपये की थी। इसके बाद हिंदूजा ग्रुप ने 8110 करोड़ की बोली लगाई थी जो बाद में सशोधित 9 हजार करोड़ रूपये की करी गई। अभी की बात की जाए तो न्यायालय ने नए सिरे से नीलामी करने से रोक दिया है। अगली सुनवाई की बात की जाए तो वह अगस्त में होने जा रही है। Dainik Haryana News : Reliance Auction : रिलायंस कंपनी के बारे में तो आप जानते ही हैं। देश की बड़ी कंपनी कि आने वाली 4 अपै्रल को दूसरी नीलामि होेने जा रही है। दूसरे दौर की नीलामी की योजना कर्जदाताओं ने बना ली है। पहली नीलामी की बात की जाए तो हिंदुजा गु्रप की कंपनी ने 9 हजार करोड़ रूपये की बोली पर लगाई थी और वहीं पर टिकी हुई है। READ MORE : Cyber Crime: साइबर ठगों नें नए तरीके से WhatsApp के माध्यम से ठगे लाखों रूपये इस बार की बोली की बात की जाए तो 9500 करोड़ रुपये की बोली से शुरू होने की संभावना है जिसे तय कर दिया गया है। जानकारी मिल रही है कि 23 मार्च को होने वाली नीलामी की बैठक को स्थगित कर दिया गया था। 20 मार्च को पहले दौर की नीलामी में सबसे ज्यादा बोली लगाने वाली कंपनी टॉरेंट इन्वेस्टमेंट्स के द्वारा की गई अपील को मंजूरी दे दी गई और आने वाले समय में होने वाली नीलामी की तारीख उन लोगों के लिए चुनौती का का करेगी। READ ALSO : Cyber Crime: अनजान लिंक पर क्लिक करते ही लग गई लाखों की चपत