Dainik Haryana News

Reliance Jio : 5 सबसे मूल्यवान भारतीय ब्रांड्स में से 2 रिलायंस के

 
Reliance Jio :  5 सबसे मूल्यवान भारतीय ब्रांड्स में से 2 रिलायंस के
Reliance Jio : सबसे मूल्यवान पहले पांच भारतीय ब्रांड – TCS, Reliance, Infosys, HDFC, Jio  कंपनियों का सयुक्त मूल्याकंन 100 बिलियन डॉलर के पार  जियो पहली बार लिस्ट में शामिल, जियो पांचवें और एयरटेल छठे स्थान पर Reliance Jio : #Latest Update(नई दिल्ली) : रिलायंस और जियो ने देश के सबसे मूल्यवान ब्रांड्स की लिस्ट के पहले पांच में जगह बनाई है। दुनिया की अग्रणी ब्रांड कंसल्टेंसी कंपनी इंटरब्रांड( Consultancy Company Interbrand) ने भारत के शीर्ष 50 सबसे मूल्यवान ब्रांडों की लिस्ट जारी की है। 1,09,576 करोड़ रु के ब्रांड वैल्युएशन वाली टीसीएस लिस्ट में चोटी पर है। इंटरब्रांड की लिस्ट में रिलायंस दूसरे पायदान पर तो जियो (Jio)को पांचवा स्थान हासिल हुआ है। रिलायंस का ब्रांड मूल्य 65,320 करोड़ रु आंका गया है। जबकि 49,027 करोड़ के ब्रांड मूल्यांकन के साथ जियो पांचवे स्थान पर बनी हुई है। दिलचस्प है कि जियो ने पहली बार इस लिस्ट में जगह बनाई है, वहीं दिग्गज दूरसंचार कंपनी एयरटेल, जियो से एक पायदान पीछे छठे नंबर पर है। READ ALSO : Reliance Foundation : 6 महीने का फ्री राशन, दवाईयां और मृतक के आश्रित को नौकरी, ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों के लिए रिलायंस फाउंडेशन ने की कई घोषणाएं आईटी कंपनी इंफोसिस( IT company Infosys) 53,323 करोड़ के ब्रांड वैल्यू के साथ तीसरे तथा देश का शीर्ष प्राइवेट बैंक एचडीएफसी 50,291 करोड़ रुपये के ब्रांड वैल्यू के साथ चौथे स्थान पर है।इंटरब्रांड के आंकड़ों से खुलासा हुआ है कि लिस्ट में शामिल 50 कंपनियों का कुल ब्रांड मूल्याकंन पहली बार 100 अरब डॉलर को पार कर गया है। चोटी के 3 ब्रांड्स यानी टीसीएस, रिलायंस और इंफोसिस का ब्रांड मूल्य, सूची में शामिल पहली 10 कंपनियों के कुल ब्रांड मूल्य का 46 फीसदी आंका गया है। READ MORE : Funny Jokes: हरियाणवी शुद्ध देशी चुटकुले वहीं शीर्ष दस कंपनियों के ब्रांड्स का कुल ब्रांड मूल्य, सूची में शामिल शेष 40 ब्रांडों के संयुक्त मूल्य से भी अधिक है।एलआईसी(LIC), महिंद्रा, एसबीआई(SBI) और आईसीआईसीआई(ICICI) भी पहले 10 मूल्यवान भारतीय ब्रांड में शामिल हैं। इनके अलावा टाटा(Tata), अदाणी, मारूति सुजुकी( Maruti Suzuki), आईटीसी(ITC), बजाज ऑटो( Bajaj Auto), अमूल, डाबर, पतंजलि और ब्रिटेनिया( Patanjali and Britannia) जैसे ब्रांड भी पहले 50 की लिस्ट में शामिल हैं।