Dainik Haryana News

7 Erased Countries: दुनिया के 7 ऐसे देश जिनका मिट चुका है नक्शे से नाम

 
7 Erased Countries: दुनिया के 7 ऐसे देश जिनका मिट चुका है नक्शे से नाम
Erased Countries: इतिहास बहुत से रहस्यों से भरा पड़ा है। इतिहास के बारे में बहुत से ऐसी बातें भी हैं, जिनके बारे में सायद आपको जानकारी हो। दुनिया के सात ऐसे देश हैं जिनका पहले सिक्का चलता था और आज उनका नाम इस नक्शे से ही मिट चुका है। कौनसे हैं वो देश जो पहले थे शक्तिशाली, लेकिन वक्त के साथ-साथ मिल गए मिट्टी में, जानने के लिए बनें रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News: 7 Erased Countries in the World(नई दिल्ली): इतिहास एक ऐसी चीज है जिसके बारे में जीतना जानोगे कम ही पड़ेगा। पूर्ण इतिहास के बारे में जानना एक नामुमकिन सी बात है, लेकिन कुछ ऐसी बातें भी हैं जिनके बारे में जानना जरूरी है। आज से शदियों पहले बड़े बड़े राज्य और राजा महाराजा हुआ करते थे। एक देश दुसरे देश को खत्म करने के लिए हमले किया करता था। कई ऐसे देश हैं जो अपना नाम इतिहास में तो दर्ज करवा गए, लेकिन आज उनका नामोनिशान इस दुनिया में नहीं है। इन देशों की लिस्ट में सबसे पहले देश आता है Read Also: India vs Australia Live Today: आज होंगें भारत और आस्ट्रेलिया आमने-सामने, विश्व कप से पहले आखिरी सीरीज 1. प्रुशिया(Prussia) इतिहास के पन्नों में प्रुशिया आपको असानी से मिल जाएगा, लेकिन आज कहां है किसी को नहीं पता। 2. रिपब्लिक आफ टेक्सास ये देश भी बस एक इतिहास ही बनकर रह गया है। 3. यूगोस्लाविया यूगोस्लाविया भी बस एक किताब का पन्ना ही बनकर रह गया है। 4. वर्मांट इस देश का नाम सायद ही आपने पहले कभी सुना हो, लेकिन इतिहास में इसका नाम दर्ज है, Read Also: Today Weather Update: 22 सितंबर से 24 सितंबर तक इन जिलों में देखने को मिलेगी झमाझम बारिश 5. चेकोस्लोवाकिया(Czechoslovakia) चेकोस्लोवाकिया का नाम आज भी लिया जाता है, पहले यह देश हुआ करता था। 6. किंगडम आफ हवाई यह भी देश हुआ करता था जो एक किताब बनकर रह गया है। 7. ग्रान कोलंबिया ये देश भी इतिहास के पन्नों में दर्ज है, लेकिन आज इसे नां कहीं पढ़ाया जाता है और ना ही इसका नाम तक कहीं आता है, ये बस एक पुरानी किताब बनकर रह गया है।