Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम को जब एक महिला ने कहा आपका धाम एक सेटिंग है, सामने से आया ये जवाब
Jul 8, 2023, 11:31 IST
Bageshwar Dham Baba: बागेश्वर धाम पर एक महिला ने माइक पकड़ा और बाबा को प्रणाम किया। बागेश्वर धाम बाबा ने महिला से पुछा कहां से आए हो। महिला ने बताया मध्य प्रदेश से हुं गुजरात में मेरी शादी हुई है। में भगवान को बहुत मानती हुं, आप मुझे बहुत अच्छे लगते हो। महिला ने झट से कह दिया बाबा जी ये सब सेटिंग है क्या। और आपने मुझे बुला लिया। Dainik Haryana News: #Dhirender Shastri(ब्यूरो): बाबा जी आप बोलते हैं की अंधविश्वास नहीं करना चाहिए। महिला ने बाबा से गुहार लगाई की मेरे परिवार में बहुत बीमारियां चल रही हैं, मुझ पर दया किजिए। महिला ने फिल्मी अंदाज में कहा मेरी जाब बहुत अच्छी है, बागेश्वर धाम में फ्री में "सेवा वेवा" करवानी हो तो मुझे बुला लीजिएगा। बागेश्वर धाम बाबा-- बाबा ने कहा की चंडी पाठ करवा दिजिए सब समस्या ठीक हो जाएगी। लेकिन बाबा जी की बात यहीं खत्म नहीं हुई। कुल देवी का सिंगार चढ़ा दिजिए। तथा बाबा ने कहा की हम बुराई भी बहुत करते हैं और छीलाई भी बहुत करते हैं। Read Also: Madhya Pradesh News: पेशाब कांड मामले ने लिया नया मोड़ हमको बहुत गुस्सा चढ़ता है जब कोई सब कुछ जानते हुए इगनोर करता है, उस शक्ति को जानते हुए उस पर उंगली उठाता है। जिसके पास बंदूक होती है ना तो फिर वो कहता है आ जाओ सामना करें। लेकिन अभी बात पुरी नहीं हुई, आपका तो नही बताएंगे पक्का। जिस पर महिला बागेश्वर बाबा से मदद मांगती नजर आई। तथा बाबा जी ने गुस्से में कहा की आप कहती हैं ये सब सेटिंग है तो आप इन लाखों लोगों में से जिन दो लोगों को लेकर आएंगी, हमने पहले से ही उनका पर्चे लिख दिए हैं। हम परचे को यहां बंद कर देंगे और आप किसी भी दो लोगों को इन लाखों लोगों में से ले आइए। बाबा ने दो परचे लिखे और उनको मोडकरा तकिए के नीचे रख दिया तथा महिला से कहा अब तुम उनही लोगों को बुलाओगी जिसके मैने परचे लिखे हैं। Read Also: Jyoti Maurya Case: क्या ज्योति मौर्य को किया जाएगा पद से बर्खास्त किसी और को बुलाकर दिखाओ। बाबा जी ने कहा की हम कोई बच्चा गुरू नहीं हैं, ना हमने कच्ची गोली खाई है। हमने तो हनुमान जी के चरणों को पकड़ा है। इसके बाद महिला दो अपाहिज बच्चो को लेकर बाबा जी के सामने पहुंची और जिस पर बाबा जी ने कहा पक्का तुम इन्ही को लेकर आई हो किसी को बदलना तो नहीं है। महिला ने कहा जी नहीं। तो बागेश्वर धाम बाबा ने कहा इन्ही का परचा निकाला है। पहले जिसे भेजना है उसके परिवार के सदस्य को भेजो। बाबा जी ने उनको परचा पढ़वाया तो सब कुछ सही लिखा था, दोनों बच्चों की समस्या वही थी जो बाबा जी ने लिखी थी। इसके बाद महिला बाबा जी से माफी मांगती नजर आई।