Dainik Haryana News

Big Breaking : 23 साल के लड़ने की की 91 साल की दादी से शादी, अब हो रहा ये सब

 
Big Breaking : 23 साल के लड़ने की की 91 साल की दादी से शादी, अब हो रहा ये सब
Latest News : प्यार करना कोई गलत बात नहीं होती है लेकिन आपने देखा होगा कि प्यार वहीं होता है जहां उम्र मिलती होगी। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी घटना बताने जा रहे हैं जहां एक 23 साल के लड़ने ने 91 साल की दादी से शादी कर ली है। आइए जानते हैं इसके बारे में क्या है पूरा मामला। Dainik Haryana News,Viral News(नई दिल्ली): आज के जमाने में लोग अपननी आयु से पांच साल छोटे और बड़े लोगों से शादी कर रहे हैं। आज कल के कपल बिना सोचे समझे शादी कर लेते हैं लेकिन बाद में परेशानी होती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है कि एक 23 साल के लड़ने से 91 साल की दादी से शादी कर ली है और अब ये डिमांड हो रही हैं। READ ALSO :New Business : एक दम से इस बिजनेस की बढ़ रही डिमांड, आज ही करें शुरू अर्जेंटीना से एक ऐसा ही शादी का संदिग्ध मामला सामने आया यहां 23 साल का एक वकील का कहना है कि उसने 2015 में फरवरी में अपनी 91 साल की दादी से शादी करी और फिर एक साल बाद उसकी मौत हो गई। लेकिन उसके इस आवेदन को खारिज कर दिया जब जांच से उसके पड़ोसियों ने शादी को फर्जी करार दिया। अर्जेंटीना के उत्तर पश्चिम में साल्टा शहर का मौरिसियो, साल 2009 में उनके माता पिता के अलग होने के बाद उनकी बहन, मां, दादी, चाची के साथ रहने लगे। साल 2026 में जब योलान्डा की मौत हुई तो वह चाची की पेंशन के लिए रजिस्ट्रेशन की कोशिश करने लगे। READ MORE :Property Lease Rules : जानिए, क्या होती है 99 साल की लीज? नया घर लेते समय जान लें ये जरूरी बात मौरिसियो के कहने पर जांच की गई और अधिकारियों ने उन लोगों से भी बात की की परिवार को जानते थे और इसमें पड़ोसी भी शामिल थे। लेकिन पड़ोसियों का कहना है कि ऐसा उनको कुछ नहीं पता है। लेकिन इसे साबित करने के लिए देश की सर्वोच्च न्यायालय में पेंशन हासिल करके रहेगा। उनका कहना है कि योलांडा मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा है और उनसे शादी करना आखिरी फैसला था। मैं उनसे बहुत प्यार करता था और उनकी मौत का मुझे दुख है। हालांकि, वो 91 साल की थी लेकिन दिल से जंवा थी।