Chanakya Niti : इस गुण वाले मर्द को प्यार में कभी धोखा नहीं देती औरते!
Dainik Haryana News, Chanakya Tips (New Delhi) : आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में प्रेम और शादीशुदा जीवन से जुड़ी कुछ बातों की चर्चा की है। प्रेम के बारे में आचार्य चाणक्य ने कई ऐसी बातें बताई है जिन्हें मानने से आपका रिश्ता कभी नहीं टूटेगा। साथ ही आचार्य चाणक्य ने ऐसे पुरूषों के बारे में भी बताया है जो हमेशा प्रेम संबंध और विवाह जैसे संबंधों में सफल होते है।
Read Also : Acharya Chanakya Niti:ऐसे गुणों वाली पत्नी पति के लिए होती है सर्वोत्तम
हर स्त्री का सम्मान करने वाला आचार्य चाणक्य का मानना है कि जो व्यक्ति हर स्त्री को सम्मान की नजरों से देखता है, उसे जीवन में कभी भी असफलता प्राप्त नहीं होती है। ऐसा पुरूष प्रेम और रिश्तों के महत्व को समझता है। ऐसे पुरूष से शादी करने वाली महिलाएं कभी भी दुखी नहीं रहती है।
बराबरी वाले व्यक्ति से प्रेम-संबंध
आचार्य के मुताबिक अपनी बराबरी वाले व्यक्ति से प्रेम-संबंध शोभा देता है. असमानता सामने आए बिना नहीं रहती, तब प्रेम शत्रुता में बदल जाता है. इसलिए क्यों न पहले ही ध्यान रखा जाए.
पराई स्त्री पर बुरी नजर न डालने वाला
यग गुण सर्वोपरि है। जिस पुरुण में यह गुण पाया जाता है, उसका संबंध कभी नहीं टूटता है. जो व्यक्ति अपनी प्रेमिका या पत्नी के अलावा किसी भी अन्य स्त्री को वासना की नजर से नहीं देखता, किसी भी पराई स्त्री के प्रति आकर्षित नहीं होता वह अपने संबंध को बचाने की हर मुमकिन कोशिश करता है. इससे उनका रिश्ता कभी नहीं टूटता है.
Read More : Chanakya Niti : महिलाओं के ये इशारे देखकर समझें वे हैं पति से असंतुष्ट