Dainik Haryana News

Dhirendra Shastri : धीरेंद्र शास्त्री इस दिन इस शहर में लगाने जा रहे दरबार, भक्तों की उमड़ेगी भीड़

 
Dhirendra Shastri : धीरेंद्र शास्त्री इस दिन इस शहर में लगाने जा रहे दरबार, भक्तों की उमड़ेगी भीड़
Dhirendra Krishna Shastri : बागेश्वर दाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री(Dhirendra Shastri) उत्तराखंड में दरबार लगाने जा रहे हैं। दिन के समय में दरबार लगाया जाएगा और उनको लेकर पूरी तरह से तैयारियां हो चुकी हैं। आइए जानते हैं उत्तराखंड के कौन से शहर में दरबार लगने जा रहा है। Dainik Haryana News,Dhirendra Krishna Shastri News (चंडीगढ़): धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री(Dhirendra Shastri) के लाखों की संख्या में भक्त हैं। उत्तराखंड के एक शहर में वो दरबार लगाने जा रहे हैं जिसके लिए तैयारी हो चुकी हैं। अगर आप भी उनके भक्त हैं तो दरबार में जरूत पहुंच जाएं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भक्त उनके दरबार को लेकर काफी उत्साहित हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री(Dhirendra Shastri) वहां पर अपने भक्तों की अर्जी को सुनेंगे। READ ALSO :IND vs NZ live: आज होने वाली है नंबर एक के लिए जंग

Maharana Pratap Sports College Raipur:

यह दरबार चार नवंबर देहरादूर के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर( Maharana Pratap Sports College Raipur) में लगने जा रहा है। इससे पहले आर्मी के चीफ जनरल बिपिन रावत की याद में पौड़ी जिले के द्वारीखाल विकासखंड के विरमोली गांव के पांचवे धाम के रूप में काठमांडू की तर्ज पर पशुपति नाथ भगवान का बेहद ही सुंदर मंदिर बनाया जा रहा है। लच्छु का कहना है कि पशुपति नाथ भगवान का बेहद ही सुंदर मंदिर के साथ एक सैनिक स्कूल का भी निर्माण किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, बिरमोली गांव को जनरल बिविन रावन ने गोद लिया था। मंदिर की मूर्ति नेपाल से लाई जाएगी और धीरेंद्र शास्त्री(Dhirendra Shastri) इसका उद्घाटन करेंगे। दो नवंबर को रायपुर में सनातन यात्रा को निकाला जाएगा। वहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी रहने और खाने के इंतजाम पूरी तरह से किए गए हैं ताकि किसी को भी परेशानी ना हो सके। दरबार सिर्फ 4 नवंबर को ही लगेगा। READ MORE :iphone 12 पर मिल रहा इतने हजार का डिस्काउंट, बस इतने दिन की और है सेल