Dainik Haryana News

Jaya Kishori : जया किशोरी ने बताए कामयाबी के राज

 
Jaya Kishori : जया किशोरी ने बताए कामयाबी के राज
Dainik Haryana News : Jaya Kishori :  आज के समय में जया किशोरी(Jaya Kishori ) को कौन नहीं जानता है। अगर आप भी उनकी कथा को सुनते हैं तो ये खबर आपके काफी काम आने वाली है जी हां.. जया किशोरी हमारे जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताती हैं जिन्हें हम अपने जीवन में अपना लेते हैं तो हम कामयाब हो जाते हैं। हाल ही में जया किशोरी ने अपनी एक कथा में बताया है कि हमें अपने आप को कम कामयाब मानना चाहिए। जानने के लिए जड़े रहें हमारी खबर के साथ।     सुने जया किशोरी की कही बात :   Read Also: March Rashifal : 2 दिन बाद इन राशि के जातकों को हो सकता है भारी नुकसान!   जया किशोरी(Jaya Kishori ) का कहना है कि अगर कोई भी व्यक्ति परेशानी में है और वो मेरी कही बातों को सुनकर उस परेशानी से बाहर निकल आता है तो मैं मानुगी के मै आज कामयाब हूं। किसी के जीवन में अगर मेरी बातों को सुनकर कामयाबी आती है तो मैं अपने आप को कामयाब मानुगी।   Read Also: प्रयागराज हत्याकांड पर गरजे CM योगी, कह दी ये बड़ी बात   उनका कहना है, जब भी हमें कोई धोखा देता है और ठोकर लगती है हर ठोकर हमें ये सिखा कर जाती है सुधर जाओं और अपनी जिंदगी को अपने हिसाब से जीओ, ये बेहद ही खूबसूरत है। कम से कम एक बार जीने की कोशिश तो करों। उनका कहना है, जीवन में बदलाव जरूरी होता है। अपने आप पर भरोसा जरूरी होता है।       अपने आप में जीना सिखों ना कि अपनी तुलना किसी और से करना सीखों। बदलाव सबके जीवन में आते हैं अगर आप उनके साथ जीना सीख गए तो आपको कोई हरा नहीं सकता है। उनका कहना है, अगर आप किसी से प्रेम करते हैं और वो आपको छोड़कर चला गया तो दुखी मत हो। अपने जीवन में बस अपने सपनों को पूरा करें और सभी के साथ प्यार से रहें।