Love Affairs : 35 साल की मालकीन ने 22 साल के सिक्योरिटी गार्ड से बना लिया संबंध, बोली मेरे पति से कभी नहीं हुआ ये काम
Jul 25, 2023, 13:10 IST
Relationship Tips : जब भी किसी की शादी होती है तो पति पत्नी के बीच का रिश्ता भरोसे और विश्वास पर जुड़ता है। लेकिन बहुत से लोग इस बात से परे हो जाते हैं और किसी दूसरी औरत या मर्द से आकर्षित होने लगते हैं। यहीं से एक दूसरे के रिश्ते खत्म होने की शुरूआत होती है। ऐसा ही कुछ किया एक 35 साल की मालकीन ने जो अपने सिक्योरिटी गार्ड के साथ ही संबंध बनाने लगती है। आइए खबर में नीचे तक जानते हैं इनकी कहानी। Dainik Haryana News, Love Affairs (नई दिल्ली): हम आपको बताने जा रहे हैं सुमेधा के बारे में जो अपनी कहानी बताती है कि मेरी शादी को 8 साल हो चुके हैं और हमारे दो बच्चे हैं मेरे पति के पास बहुत पैसे हैं। जब शादी हुई तो कोई परेशानी नहीं थी हम दोनों की एक दूसरे का सम्मान करते थे। मैं आपको बताना चाहती हूं कि हम दो साल से एक दूसरे के करीब ही नहीं आए थे वो अपने काम से रात को आते और उनका इंतजार करके मैं सो जाती थी। READ ALSO :Haryana News : हरियाणा के इस जिले में बनने जा रहा एक और एयरपोर्ट, 9 शहरों के लिए उड़ान भरेंगे जहाज! मैंने उन्हें अपनी और आकर्षित करने के लिए बहुत कोशिश की। लेकिन मैं असफल रही। मैं ऐसी जिंदगी से बिल्कुल तंग हो चुकी थी। हर महिला अपने पति से अपना शरीर का सुख भी चाहती है जो मुझे नहीं मिला। मेरे घर में एक सिक्योरिटी गार्ड था जो 22 साल का था। मैं एक दिन घर के बाहर बैठी थी और वो भी वहीं पर बैठा था। उस दिन पहली बार मेरी उससे बातचीत हुई। मुझे उससे बातचीत करके अच्छा लगा। इसके बाद हर रोज मैं उससे बातचीत करने के लिए बहाने ढूंढने लगी। मैं उस लड़के से वो चाहती थी जो मुझे मेरे पति से नहीं मिला था।