Dainik Haryana News

Maha Kumbh Mela : 12 साल बाद प्रयागराज में लगने जा रहा महाकुंभ मेला, इस दिन से होगी शुरूआत

 
Maha Kumbh Mela : 12 साल बाद प्रयागराज में लगने जा रहा महाकुंभ मेला, इस दिन से होगी शुरूआत
Maha Kumbh Mela Date : जैसा की आप जानते हैं कुंभ का मेला हर 12 साल बाद आता है जिसमें करोड़ों लोग शामिल होते हैं। फिर से बार साल होने को हैं और प्रयागराज में फिर से करोड़ों लोगों की भीड़ लगने वाली है आइए खबर में जानते हैं किस दिन से होगी इसकी शुरूआत। Dainik Haryana News,Maha Kumbh Mela Kb h (नई दिल्ली): 12 साल बाद लगने वाले महाकुंभ मेले की शुरूआत होने जा रही है। यह 45 दिनों का होता है जो 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक लगने वाला है। जी हां, साल 2025 में एक बार फिर से यह मेला लगने वाला है जिसमें 6 करोड़ लोग शामिल होने जा रहे हैं। इन 6 करोड़ में से 40 लाख श्रद्धालु शाही स्रानों में शामिल होने आ सकते हैं और 40 लाख कल्पवासी तंबुओं में रहने के लिए आ सकते हैं। पहले यह मेला साल 2013 में लगा था जो 2025 में 12 साल बाद लगने जा रहा है। READ ALSO :Leo Box Office Collection Day 1: लियो ने पहले दिन ही तोड़े कमाई के सारे रिकार्ड इसके लिए यूपी की योगी सरकार ने पूरी तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं ताकि किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो सके। 6 करोड़ श्रद्धालुओं को देखते हुए सरकार ने हर एक पुल, रोप वे पीपा पुल, सभी पड़े कामों के निर्माण कार्य को तेजी से शुरू कर दिया है। यहां पर आने वाले वीआई लोगों के लिए खास रहने की व्यवस्था की जाएगी और सही का इसके लिए ख्याल रखा जाएगा। आने वाले इस महाकुंभ के मेले में योगी सरकार तरक्की को शोकेस करने के अवसर देख रही है। इसलिए सरकार ऐसी तैयारियां कर रही है जिससे यहां आने वाले लोग निराश होकर ना जाएं बल्कि अपनी मीठी यादों को लेकर जाएं और सालों साल तक इसको याद रखें। ड्रेन के जरिए सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा और आने वाले लोगों के लिए पानी व शौचालय की व्यवस्था करना शुरू कर दिया है। READ MORE :Dussehra Date 2023 : इस दिन मनाया जा रहा है दशहरा, इस समय करें रावण दहन योगी जी ने महाकुंभ मेले में सुविधा प्रदान करने के लिए तीन हजार करोड़ रूपये को जारी किया है। सरकार ने पैसे को रिलीज कर दिया है जिसके बाद खास तैयारी और सुविधा के आदेश जारी किए हैं। सरकार का कहना है कि इन पैसों को मेला प्राधिकरण को दिया जाए ताकि तैयारी आराम से की जा सकें। मेले के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है और काम में भी तेजी कर दी गई है।