Dainik Haryana News

Raksha Bandhan 2023 Date : इस साल किस तारीख को मनाया जा रहा है रक्षाबंधन, जाने सही तारीख

 
Raksha Bandhan 2023 Date : इस साल किस तारीख को मनाया जा रहा है रक्षाबंधन, जाने सही तारीख
Raksha Bandhan 2023 : जैसा की आप जानते हैं इस साल दो सावन के महीने मनाए जा रहे हैं। ऐसे में लोगों को ये नहीं पता चल पा रहा है कि रक्षाबंधन को किस तारीख को मनाया जाएगा। अगर आप भी रक्षाबंधन की सही तारीख जानना चाहते हैं तो हमारे साथ अंत तक बने रहें। आइए खबर में जानते हैं किस दिन मनाया जा रहा ये पावन त्योहार। Dainik Haryana News,Raksha Bandhan 2023 Date In August(चंडीगढ): हर साल सावन के महीने की पूर्णिमा को रक्षाबंधन मनाया जाता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बधंती है। इसी के साथ भाई अपनी बहन को गिफ्ट देता है और उसकी रक्षा करने का वजन देता है। इस बार लोगों को ये कनफ्यूजन है कि हम किस दिन इस पावन त्योहार को मनाएं। क्योंकि दो दिन 30 और 31 अगस्त को ये त्योहार मनाया जा रहा है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल भाद्र माह होने की वजह से 30 अगस्त की रात और 31 अगस्त की सुबह ही बहने राखी को बांध सकती हैं उसके बाद नहीं बांध पाएंगी। READ ALSO :Seema Haider: सीमा हैदर मामले में नया मोड़, नेपाल बोर्डर पर सुरक्षा में तैनात दो एसएसबी के जवान सस्पेंड

जानें भाद्र काल में क्यों नहीं बांधी जाती राखी?

1.शास्त्रों का कहना है कि भाद्र काल में बहने अपने भाई की कलाई पर राखी नहीं बांधती हैं। भाद्र काल रात के 9 बजे समाप्त होगा उसके बाद ही आप राखी बांध सकती हैं। उसके बाद 31 अगस्त को 7 बजे तक पूर्णिमा है जिस समय भाद्र का साया नहीं होता है इस समय आप राखी बांध सकते हैं। 2.रक्षाबंधन पर आपके घर में सुख शांति लाने के लिए आपको कुछ उपाय भी कर लेने चाहिए। जैसे, अगर आपका कोई काम लंबे समय से पूरा नहीं हो रहा है तो आपको गणेशजी की मूर्ती के सामने लौंग और सुपारी के साथ पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से आपके सारे काम पूरे हो जाएंगे। READ MORE :Delhi Metro : मेट्रो में सफर करने वालों को सरकार ने दी बड़ी सौगात, अब ऐसे भी कर सकेंगे पेमेंट 3.इस दिन माता लक्ष्मी को लाल फूल और पंच मेवा से बनी खीर का भोग लगाएं। उसको बच्चों में बांट दे आपको बिजनेस में कोई रूकावट नहीं आएगी। 4.हनुमान जी को लाल चोला इस दिन चढ़ाना चाहिए ताकि आपके घर में सुख और शांति का वातावरण बना रहे। आपके घर में आने वाला संकट टल जाएगा। 5.मिट्टी के घड़े पर नारियल और लाल कपड़ा बांध दें, ऐसा करने से आपको धन की कमी नहीं होगी। इस दिन आपको अपने भाई की फिटकरी से नजर उतारनी चाहिए।