Ram Mandir : राम मंदिर में तीन मूर्तियां होगी स्थापित, जान लें जगह
Dainik Haryana News, Ram Mandir Update (New Delhi) : करोड़ों हिंदुओं के आराध्य प्रभु राम की जन्मभूमि अयोध्या में बने नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। लगभग 500 साल का इंतजार खत्म हो रहा है। राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर बहुत अधिक जारों से तैयारियां की जा रही हैं। इस समय पर और तैयारियों के साथ-साथ अधिक चर्चा हो रही है राम मंदिर में प्रभु राम की प्रतिमा की स्थापना की जा रही हैं। इसके समिति ने देश के 3 प्रसिद्ध मूर्तिकारो का चयन किया था। इन 3 मूर्तियों में से एक मूर्ति की गर्भीगृह में स्थापना की जाएगी। इसके लिए मूर्तियों का चुनाव 17 जनवरी 2024 को होगी। और साथ में इसी दिन प्रभुराम की मूर्ति अयोध्या में नगर यात्रा भी निकलेगी।
Read Also:http://dainikharyananews.com/dehli/delhi-people-set-a-new-record-for-drinking-liquor-so-many/cid13207916.htm
तीनों मूर्तियां राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापना के लिए बनाई गई है। इन तानों मूर्तियों में से एक मूर्तिया का चयन किया जाएगा और 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी इस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। लेकिन बाकी दो मूर्तियों के बारे में कहा है कि ये भी रामलला के मंदिर में ही लगेगी। ये तीनों मूर्तियां फर्स्ट, सेकेंड और सबसे ऊपर वाले फ्लोर में स्थापित होगी।
काशी के आचार्य करेंगे अंतिम निर्णय :
मंदिर ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल के अनुसार इन तीन मूर्तियों में से गर्भगृह में कौन-सी मूर्ति लगेगी, इसका अंतिम निर्णय काशी के आचार्य गणेश्वर शास्त्री लेंगे. इन तीन मूर्तिर्यों में से 2 मूर्तियां शालिग्राम शिला से बनाई गई हैं, वहीं एक मूर्ति संगमरमर की है. ये मूर्तियां दक्षिण भारत के 2 मूर्तिकार गणेश बट्ट व अरुण योगीराज ने और राजस्थान के मूर्तिकार सत्य नारायण पाण्डेय ने बनाई हैं. पीएम मोदी कर सकते हैं सरयू स्नान कहा जा रहा है कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी सरयू नदी में स्नान कर सकते हैं, साथ ही इस दिन व्रत भी रखेंगे।
Read More :http://dainikharyananews.com/dehli/new-delhi-नए-साल-पर-दिल्ली-में-घर-खरीदना-हुआ-सस्ता-जान-लें/cid13192744.htm
पूजन के मुख्य यजमान को व्रत करना बहुत ही जरूरी है। इसे पहले प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के भूमि पूजन के दौरान व्रत रखा था। कहा जा रहा है कि 22 जनवरी को रामलला की प्रतिष्ठा में यजमान बन रहे प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी सरयू आयोजन 16 जनवरी 2024 को ही शुरू हो जाएंगे। वहीं 22 जनवरी को 84 सेकेंड के सबसे शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।