Dainik Haryana News

Rama Ekadashi Date : कब है रमा एकादशी, व्रत रखते समय इन नियमों का करें पालन

 
Rama Ekadashi Date : कब है रमा एकादशी, व्रत रखते समय इन नियमों का करें पालन
Rama Ekadashi Date 2023 : दो महीनों में बहुत से त्योहार एक साथ आते हैं। जैसे 5 और 6 नवंबर को अहोई अष्टमी का व्रत है। ऐसे में महिलाएं इंतजार कर रही हैं कि रमा एकादशी का व्रत कब है। अगर आप भी ये व्रत रखते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे नियम जिनको ध्यान में रखना जरूरी है। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,Rama Ekadashi Date November(नई दिल्ली): हिंदू धर्म में व्रत का काफी महत्व माना जाता है, मान्यता है कि अगर सच्चे मन से व्रत को रखा जाता है तो सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। इस महीने रमा एकादशी का व्रत आने वाला है जो 9 नवंबर को पड़ रहा है। यह एकादशी कार्तिक मास ही एकादशी हो होती है। रमा एकादशी को दीपावली से पहले मनाया जाता है और इसके व्रत रखने पर मां लक्ष्मी धन की प्राप्ती कराती हैं। READ ALSO :Virat Kohli Dance Video: बीच मैच में ही विराट कोहली लगे नाचने वीडियो तेजी से वायरल एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पिता होता है, इस दिन व्रत रखने से पापों से मुक्ति मिल जाती है। इस व्रत को रखने से पहले आपको कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है वरना नुकसान हो सकता है। आज हम आपको उन्हीं नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं।

इन नियमों का करें पालन :

रमा एकादशी को कभी भी चावल का सेवन नहीं करना चाहिए। इस दिन चावल खाने से आपको अगले जन्म में सरीसृप बनना पड़ता है। इस दिन तुलसी माता पर जल नहीं चढ़ाना चाहिए, बताया जाता है कि मां तुलसी भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। इसलिए आपके तुलसी को जल नहीं चढ़ाना चाहिए। आपको रमा एकादशी के दिन झूठ नहीं बोलना चाहिए, और अपने शरीर को साफ रखना चाहिए। साफ कपड़े पहनने चाहिए। READ MORE :Easy Business : शुरू करें 12 महीने डिमांड वाला बिजनेस, लाखों की होगी कमाई