Relationship Tips : अगर आपका पति भी बिना सोचे समझे सुना देता है खरी-खोटी, आपको ऐसा करना होगा उससे बर्ताव
Dainik Haryana News, Relationship News ( New Delhi ) : अगर आपका पार्टनर आपका सम्मान नहीं करता है और किसी के भी सामने आपको कुछ भी बोल देता है तो आज हम आपको इससे जुड़ी बातों के बारे में बताने जा रहे है। प्रिडिक्शन्स फॉर सक्सेस के कोच और संस्थापक और रिलेशनशिप कोच विशाल भारद्वाज से इस समस्या से निपटने का तरीका जान सकते है।
Read Also : Realtion Tips : तो इस वजह से कुंवारें लड़कों को पसंद आती है भाभियां
खुलकर बात करना
अपनी भावनाओं और चिंताएं अपने पार्टनर को खुलकर बताएं। जब वह अच्छे मुड में हो तभी इस बारे में बात करें। बैठकर शांतिपूर्वक तरीके से बिना लड़े उनसे बात करें। मैं से शुरू होने वाले शब्दों का प्रयोग करें ताकि आपके पार्टनर को ऐसा न लगें कि आप उन पर आरोप लगा रहे है।
अपनी सीमाएं स्पष्ट करें
अपने पार्टनर को बताएं कि आपकी क्या सीमाएं है और आप किस हद तक कोई चीज बर्दाश्त कर सकती है। आपके पार्टनर को साफ तौर पर बता दें कि आप उनसे उम्मीद करती है कि वो आपसे इज्जत से पेश आएं और उनका ऐसा न करना आपको बहुत बुरा लगता है।
किसी जानकार या पेशवेर से मदद लें
अगर आप बात करके किसी समस्या को सुलझा नहीं पा रहे है तो ऐसी स्थिति में आप किसी पेशेवर से मदद ले सकते है। पर्सनल काउंसलिग जैसी सुविधाओं की मदद ले सकते हैं। एक पेशेवर काउंसलर आपकी समस्या को समझने में मदद करता हैपर्सनल काउंसलिंग जैसी सुविधाओं की मदद ले सकते हैं। एक पेशावर काउंसलर आपको समस्याओं की जड़ तक पहुचने में सहायता करता है, उनकी मदद से आप खुल के बात कर पाएंगे।
खुद पर ध्यान दे
खुद को और अपनी पसंद को प्राथमिकता दे। ऐसे कामों में समय व्यतीत करें जिन्हें करने से आपको खुशी और शांति मिलती है।ऐसा करने से आपके मन में स्थिरता आएगी और आप शांत रह कर विपरीत परिस्थितियों को बेहतर तरीके से संभाल पाएंगे। साथ ही अपने दोस्त, माता पिता से अच्छे संबंध बनाकर रखें, ताकि आपको अकेलेपन का सामना ना करना पड़े।
Read More : Devar Bhabi Realtion : देवर भाभी के रिश्तों में हमेशा इन बातों का रखना चाहिए ध्यान
आपने लिए समय निकालें
यदि आपको ऐसा लगता हैं कि आप स्थिति को संभाल पहीं पा रहे हैं तो कुछ समय रूक जाएं। कोई फैसला जल्दी से ना लें। ऐसा करने से आप दोनों को सोचने के लिए समय मिलेगा और आप स्थिति को बेहतर से संभाल पाएंगे।