Dainik Haryana News

Sawan Month : सावन महीने में ऐसे पूजा करने से भगवान शिव करते हैं हर मनोकामना पूरी

 
Sawan Month : सावन महीने में ऐसे पूजा करने से भगवान शिव करते हैं हर मनोकामना पूरी
Vastu Tips : जैसा की आप जानते हैं 4 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो चुका है और इस साल पूरे 56 दिनों का सावन शास्त्रों में बताया जा रहा है। अगर आप भी भगवान शिव की पूजा करते हैं और उनका व्रत रखते हैं तो हम आपका बताने जा रहे हैं कि किस तरह से भगवान की पूजा करने से वो आपकी मनोकामना पूरी करते हैं। Dainik Haryana News :#Lord Shiva(नई दिल्ली) : बंगा के मुकंदपुर रोड पर स्थित मोहल्ला भाग मिश्रा बने भगवान शिव के मंदिर को लगभग 300 साल पहले मध्य प्रदेश से बंगा में बसे एक गरीब मिश्रा परिवार ने बनाया थाl मंदिर के पुजारी पंडित विक्रम शास्त्री बताते हैं कि बंगा में ब्राह्मण परिवारों के विभिन्न विभिन्न समुदाय निवास करते थे तथा सभी समुदायों से जुड़े लोग भगवान शिव के उपासक रहे हैं देश के विभिन्न हिस्सों से आकर बंगा में बसे थे भगवान शिव की उपासना के बदले उन परिवारों की गरीबी ही नहीं कटी बल्कि वह देश के विभिन्न विभिन्न हिस्सों में जाकर परिवार समेत खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं इसके अलावा विदेशों में भी अपने कार्य की धाक जमा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सुनने में आया है कि मिश्रा परिवार के स्वपन में भगवान शिव ने आकर उनके द्वारा लगाए गए बाग में शिव मंदिर की स्थापना करने तथा उनके ज्योतिर्लिंग की स्थापना करने की प्रेरणा दी इस मंदिर के मुख्य द्वार पर पहले कुआं हुआ करता था इसके अलावा भगवान शिव के नंदी की प्रतिमा थी जो आज भी विराजमान है कुए पर पूरे शहर के लोग अपने घरों के लिए पानी ले जाते थे तथा इसके अलावा कई लोग कुए के साथ बने स्थान पर स्नान करके भगवान शिव को माथा टेक कर अपने दिनचर्या की शुरुआत करते थे मान्यता है कि भगवान शिव के इस मंदिर में सावन मास के दौरान श्रद्धा से पूजा अर्चना करने वाले साधक को भगवान शिव मनोवांछित फल प्रदान करते हैं. READ ALSO :Vastu Tips: भूलकर भी घर में न लगाएं ये 4 पेड़ पौधे, कंगाली को देते हैं न्योता कठोर तप के आवश्यकता नहीं पड़ती मात्र 60 दिन भगवान शिव की निर्विघ्न तपस्या करनी पड़ती है जलाभिषेक करना पड़ता है इसके अलावा दो भिन्न-भिन्न तरीकों से भगवान शिव को प्रसन्न करना होता हैl पिछले 10 साल से भगवान शिव का यह मंदिर विदेश में जाने वाले नौजवानों के लिए प्रेरक बन चुका है क्योंकि जहां पर श्रद्धा से माथा टेकने पर लोगों को विदेशी टूर तथा स्थापित होने के लिए बीजे मिल रहे हैंl इसके अलावा इस मंदिर के जल से स्नान करने पर शरीर के कई रोग भी दूर होते हैं.

मंदिर का प्रबंध डॉ बलबीर शर्मा पहाड़िया दवाखाना बालों के पास है

भगवान शिव के इस मंदिर का प्रबंध हिमाचल प्रदेश के उन्ना नगर के साथ गांव के रहने वाले मौजूदा समय में बंगाा के परमानेंट बसनीक पहाड़िया दवाखाना के मालिक के डॉक्टर बलबीर राज शर्मा संभाल रहे हैं लगभग पिछले 40 साल से मंदिर के प्रधान है उनके साथ काम करने वाली टीम बड़ी कर्मठ है तथा वह मंदिर में मुख्य रूप में महाशिवरात्रि उत्सव श्री राम उत्सव श्री दुर्गा अष्टमी उत्सव होली उत्सव श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव तथा अन्य छोटे-मोटे धार्मिक कार्यक्रम करवाते रहते हैं. READ MORE :CM Flying Team : सीएम फ्लाइंग की टीम ने नारनौल नगर परिषद कार्यालय में की छापेमारी सुबह 4:00 बजे से ही भक्तों का मंदिर में आगमन शुरू हो जाता है पंडित विक्रम शास्त्री मुकंदपुर रोड पर स्थित भगवान शिव मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित विक्रम शास्त्री बताते हैं कि सावन मास के दिनों में मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले लोगों का ताता सुबह 4:00 बजे से लगना शुरू हो जाता है इसलिए वह सावन मास में सुबह 2:30 बजे उठकर मंदिर की साफ-सफाई के अलावा अन्य पूजा अर्चना के संसाधन जुटाने में जुट जाते हैं. ताज और संगत को 4:00 बजे किसी भी तरह की दिक्कत ना आए इसके अलावा सावन मास के अंतिम सोमवार को भक्तजनों को मंदिर में माथा टेकने के लिए टोकन लेना पड़ता है उन्होंने कहा कि मंदिर में श्रद्धा से माथा टेकने वाले प्रति भक्तों की इच्छा पूर्ण रूप में संपूर्ण होती है क्षेत्र के लोगों को भगवान के शिव मंदिर पर पूरी आस्था हैl