Vaastu Tips: किसी ने सच कहा है मानों तो सब कुछ है और ना मानों तो कुछ भी नहीं है। ज्योतिशास्त्र (Vaastu Shaastra)के अनुसार अगर कुछ चीजें समय रहते कर ली जाएं तो जीवन में शांति बनी रहती है। जीवन में आने वाले परेशानियां टल जाती हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसारी अगर नए साल के आने से पहले आप कुछ उपाय करलें तो आपका आने वाला साल बड़े अच्छे से गुजरेगा।
Dainik Haryana News: Astrology(नई दिल्ली): दिंसबर का महीना आधा बित चुका है और आधा बाकी है। जल्दी ही नए साल की शुरूआत होने वाली है। वास्तु शास्त्र में कुछ उपायों का जिक्र किया गया है यदि उनको कर लिया जाए तो व्यक्ति का जीवन अगले साल अच्छे से गुजरेगा और सारी ही समस्या कोशों दुर रहने वाली हैं।क्या करने की सलाह देता है 2024 में वास्तु शास्त्र
1.बेकार पड़ी चीजों को करें घर से बाहर
नए साल के आने से पहले आपको घर में पड़े कबाड़ को बंद पड़ी घड़ी को खराब हुए बिजली के सामान को बाहर अपने घर से। इससे घर में धीरे धीरे करके कंगाली छाने जगती है और माता लक्ष्मी नाराज हो जाती है।
Read Also: PM Kisan News : किसानों के खाते में जल्द आएंगे 16वीं किस्त के पैसे, नोट कर लें डेट 2. घर की साफ सफाई
हर कोई चाहता है कि उनके पास धन हो दौलत हो सारे ही ऐशों आराम हो। लेकिन वास्तु शास्त्र कहता है कि माता लक्ष्मी उनही के घर में कृपा करती है जिनके घर में साफ सफाई रहती है। खास तौर पर घर के मुख्य दवार को साफ रखना चाहिए। घर के मुख्य दवार से सारी ही सकारात्मक ऊर्जा वास करती हैं। इसलिए नए साल से आपनी आदतों को सुधारो और सारी ही बुरी आदतों को छोड़ दो।
Read Also: IPL 2024 Auction: IPL 2024 के ऑक्शन से गायब हो गए ये 10 प्लेयर, कभी थे सभी के चहेते घर में माता लक्ष्मी का वास करवाना है तो घर में साफ सफाई रखें और खास कर घर के मुख्य दवार को। जल्दी ही नया साल आने वाला है, सारे ही बुरे काम छोड़ो और अच्छाई की और कदम बढ़ओ।
Note: दैनिक हरियाणा न्यूज उपर लिखी बातों की पुष्टिी नहीं करता। ये सब वास्तु शास्त्र पर आधारित हैं।