Dainik Haryana News

Renault Duster का 7 सीटर मॉडल जल्द होने जा रहा लॉन्च, जानें कब की होगी लॉचिंग डेट

 
Renault Duster का 7 सीटर मॉडल जल्द होने जा रहा लॉन्च, जानें कब की होगी लॉचिंग डेट
Renault Duster : कंपनी नई 7 सीटर डस्टर को लॉन्च करने जा रही है जो विदेशों में इसी साल सितंबर में देखी जा सकती है और साल 2024 में इसे लॉन्च किया जा सकता है। इसके लिए टेस्ट पहले से ही शुरू किए जा चुके हैं। एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों ही एसयूवी के साथ के होंगे। आइए जानते हैं बाकि की डिटेल्स। Dainik Haryana News :#New Launching (नई दिल्ली) : अगर आप कोई 7 सीटर कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इस खबर को जरूर पढ़ना चाहिए। जी हां, जिन लोगों के परिवार बड़े हैं तो वो लगभग 7 सीटर कार का ही चयन करते हैं। अगर आप एक बेहतर कार के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं तो शायद कुछ ही दिनों में आपका इंतजार खत्म हो सकता है। कंपनी नई 7 सीटर डस्टर को लॉन्च करने जा रही है जो विदेशों में इसी साल सितंबर में देखी जा सकती है और साल 2024 में इसे लॉन्च किया जा सकता है। इसके लिए टेस्ट पहले से ही शुरू किए जा चुके हैं। एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों ही एसयूवी के साथ के होंगे। आइए जानते हैं बाकि की डिटेल्स। READ ALSO : Viral News : 28 साल की बहु ने 70 साल के ससुर से करी शादी, कारण जान रह जाओगे हैरान

जानें कार की फीचर्स(features of the car) :

नई डस्टर की बात की जाए तो इसमें ट्राइएंगुलर शेप की टाल लाइट्स होंगी। स्लीक एलईडी हेडलैम्प्स होेंगे,आगे रेगुलर डोर हैंडल, इंटीग्रेटेड एल्यूमीनियम स्किड प्लेट्स, पीछे की और सी पिलर माउंटेड डोर हैंडल दिया जाएगा। नए लुक में ग्रील दी जा रही हैं। फोन के चार्जर और कनेक्शन के साथ इसमें बेहद ही खास टच दी जाएगी। डिजिटल इंस्टूÑमेंट भी दिया जाएगा। READ MORE : Indian Railway News : ट्रेन में सफर के दौरान कभी ना करें ये गलती, हो सकती है जेल हाल ही में जो कार हैं ये उनसे लंबी होगी जो 4.5 मीटर लंबी हो सकती है। इंजन की बात की जाए तो 1.0 लीटर 3सिलेंडर टर्बाे इंजर दिया जएगा। लेकिन डीजल इंजन इसमें नहीं होगा। फुल टेक अगर आप लेते हैं तो 900 किलोमीटर तक ये चलेगी। पेट्रोल में आपको इस बार ये नया मॉडल मिलेगा। सेटअप 1.2 केडब्लूएच बैटी पैक के साथ जोड़ेगा। दो इलेक्ट्रिक मोटर होंगे। 138 ाााक का पावर आउटपुट आॅफर करता है।