Residential Sports Academy : 31 रिहायसी खेल अकादमी खोलने जा रही सरकार, खिलाड़ियों को नहीं होगी कोई परेशानी
Mar 28, 2023, 17:30 IST
Sport Update : हॉकी, फुटबॉल, बॉक्सिंग, वॉलीबॉल, कयाकिंग, कैनोइंग व रोइंग, ताइक्वांडो, जूडो, तीरंदाजी, हैंडबॉल, साइकिलिंग व एथलेटिक्स ट्रायल प्रतियोगिता केवल पुरुषों के लिए होगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा स्विमिंग, कुश्ती जिमनास्टिक, टेबल टेनिस, फेंसिंग, वेटलिफ्टिंग के लिए ट्रायल में पुरुष और महिला दोनों के लिए होगी। Sports News : हरियाणा सरकार खिलाड़ियों के लिए रहने व खाने-पीने की व्यवस्था के लिए राज्य में 31 रिहायशी खेल अकादमी खोलेगी। इसके लिए आगामी 31 मार्च से 6 अप्रैल तक विभिन्न स्थानों पर चयन के लिए ट्रायल लिया जाएगा। जिला में फुटबॉल खेल के लिए एक रिहायशी खेल अकादमी पुरुषों के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम नारनौल में अलाट की गई है। यह जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी मदनपाल ने बताया कि रिहायशी खेल अकादमी के लिए खिलाड़ी की आयु 14 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि रिहायशी खेल अकादमी के चयन के लिए ट्रायल विभिन्न स्थानों पर सुबह 9 बजे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हॉकी रिहायशी खेल अकादमी के चयन के ट्रायल 31 मार्च को मारकंडेश्वर हॉकी स्टेडियम शाहाबाद कुरुक्षेत्र( Markandeshwar Hockey Stadium Shahabad Kurukshetra) में किया जाएगा। READ ALSO : Traffic Rules Changed : सरकार का नया नियम, वाहनों पर स्टीकर लगाने पर कटेगा भारी चालान इसी प्रकार 1 अप्रैल को फुटबॉल के लिए राजकीय कॉलेज भुना फतेहाबाद( Government College Bhuna Fatehabad) में, बॉक्सिंग के लिए भीम स्टेडियम भिवानी में, स्विमिंग के लिए वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम अंबाला में, कुश्ती के लिए श्री छोटू राम स्टेडियम रोहतक में, वॉलीबॉल के लिए नेहरू स्टेडियम गुरुग्राम में, कयाकिंग, कैनोइंग व रोइंग के लिए भाखड़ा नदी पुंडृक पुल करनाल में, ताइक्वांडो के लिए ताऊ देवी लाल स्टेडियम पंचकूला( Tau Devi Lal Stadium Panchkula) में, जूडो के लिए खेल सुविधा केंद्र झज्जर में, READ MORE : Vande Bharat Train : देश को मिलने जा रही एक और वंदे भारत ट्रेन, 1 April को होने जा रही रवाना तीरंदाजी लिए स्पोर्ट्स कंपलेक्स सेक्टर 12 फरीदाबाद में, हैंडबॉल के लिए खेल स्टेडियम कालूवाला चरखी दादरी में, जिमनास्टिक के लिए वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम अंबाला में, टेबल टेनिस के लिए ताऊ देवी लाल स्टेडियम पंचकूला में तथा फेंसिंग के लिए करण स्टेडियम करनाल में ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि साइकिलिंग के लिए ट्रायल 2 अप्रैल को पाल धर्मशाला कुरुक्षेत्र में एथलेटिक्स के लिए 3 अप्रैल को नवदीप स्टेडियम नरवाना जींद में तथा वेटलिफ्टिंग के लिए 6 अप्रैल को तेजली स्पोर्ट्स कंपलेक्स यमुनानगर में ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हॉकी, फुटबॉल, बॉक्सिंग, वॉलीबॉल, कयाकिंग, कैनोइंग व रोइंग, ताइक्वांडो, जूडो, तीरंदाजी, हैंडबॉल, साइकिलिंग व एथलेटिक्स ट्रायल प्रतियोगिता केवल पुरुषों के लिए होगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा स्विमिंग, कुश्ती जिमनास्टिक, टेबल टेनिस, फेंसिंग, वेटलिफ्टिंग के लिए ट्रायल में पुरुष और महिला दोनों के लिए होगी। खेल अधिकारी ने बताया कि खिलाड़ी ट्रायल के लिए अपने साथ आयु प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र व 2 पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आएं।