Dainik Haryana News

Rich City in India:भारत के इन शहरों में रहते हैं सबसे अमीर आदमी

 
Rich City in India:भारत के इन शहरों में रहते हैं सबसे अमीर आदमी
Rich Residence in India: आपने देश और विदेश के सबसे अमीर इंसानों के बारे में सुना होगा। अक्सर दुनिया यां देश के सबसे अमीर आदमियों की जानकारी बड़ी ही आसानी से मिल जाएगी, लेकिन क्या आपने कभी भारत के ऐसे शहरों के बारे में सुना है जहाँ सबसे पैसे वाले लोग रहते(Rich City in India)हैं। Dainik Haryana News: India Richest Citys(नई दिल्ली): भारत शुरू से ही संपन देश रहा है, जिसे लुटने के लिए बहुत आक्रमण हुए। लेकिन इसके बाद भी भारत तेजी से विकास की और बढ़ रहा है। चलिए अब बात करते हैं भारत के उन शहरों के बारे में जहाँ रहते हैं सबसे ज्यादा अमीर आदमी। 8. गुरूग्राम गुरुग्राम में रहते हैं निर्मल कुमार मिंडा और उनकी फैमली ये फैमली गुरूग्राम वेल्थ चार्ट में सबसे ऊपर है और अपना दसवाँ स्थान बरकरार रखे हुए हैं। Read Also: India’s Most Beautiful Railway Station : ये है भारत का सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट भी हैं फिके 7. कोलकाता कोलकाता ने 51 एंटीटीस के साथ सातवें नंबर पर बना हुआ है। बेनु गोपाल बांगुर फैमली कोलकाता वेल्थ चार्ट में सबसे ऊपर है। 6.अहमदाबाद अहमदाबाद में सबसे पैसे वाले गौतम अडानी का परिवार है। अहमदाबाद 55 एंटीटीस के साथ छठे नंबर पर बना हुआ है। 5. चेन्नई चेन्नई 67 एंटीटीस के साथ 5 वे नंबर पर है। यहां की सबसे अमीर फैमली है राधा वेम्बू। 4. हैदराबाद हैदराबाद का भारत की आर्थिक स्थिति में अच्छा खासा योगदान रहता है। यहां 87 संस्थाओं के साथ चौथे नंबर पर बना हुआ है। Read Also: South Africa vs Netherlands Live: कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा विश्व कप का 14 वां मुकाबला SA vs NED के बीच 3. बेंगलूरू बेंगलूर में 100 संस्थाएं काम करती हैं जिसकी वजह से ये तीसरे नंबर पर अपनी स्थिति कायम रखे है। 2. नई- दिल्ली नई-दिल्ली देश की आर्थिक स्थिति में बड़ा योगदान है, 199 संस्थाओं के साथ नई-दिल्ली दूसरे नंबर पर बनी हुई है। 1. मुंबई मुंबई की गिनती पहले नंबर पर आती है। मुंबई का सबसे अमीर परिवार मुकेश अंबानी का परिवार है। यहां 328 अमीर लोगों की लिस्ट के साथ पहले नंबर पर बना हुआ है मुंबई।