Dainik Haryana News

Ring Road : हरियाणा में बनाए जा रहे रिंग रोड के लिए इन 10 गांव की जमीनों के रेट होंगे इतने महंगे

 
Ring Road : हरियाणा में बनाए जा रहे रिंग रोड के लिए इन 10 गांव की जमीनों के रेट होंगे इतने महंगे
Today Haryana News: हरियाणा में करनाल के बाद एक और जिले में रिंग रोड बनने जा रहा है जिसके लिए 10 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। 10 गांव की जमीनों के रेट हाई होने वाले हैं। आइए खबर में जानते हैं कौन से होंगे 10 गांव। Dainik Haryana News,Ring Road In Jind(चंडीगढ): शहरों में ट्रैफिक जाम इतना ज्यादा हो गया है कि लोगों को घटों तक जाम में फंसा रहना पड़ता है। इस जाम से निजात पाने के लिए सरकार ने एक और रिंग रोड को बनाने के लिए परियोजना तैयार कर ली है। दरअसल, हरियाणा का दिल कहा जाने वाले जींद में रिंग रोड बनाया जा रहा है। इसको बनाने की घोषणा 7 साल पहले की जा चुकी है। लेकिन इसका काम अभी शुरू किया गया है। READ ALSO :Washing Machine : कपड़े धोने के अलावा इस काम में भी इस्तेमाल होती है वाशिंग मशीन जींद जिले में बनाए जा रहे रिंग रोड के निर्माण के लिए परियोजना की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है और नरवाना, रोहतक रोड से मिलने वाली रिंग रोड शहर से सटे 10 गांव से होकर गुजरेगा जिसके लिए 10 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। श्हार में जितनी भी सड़कें होंगी सभी को रिंग रोड के साथ जोड़ा जाएगा ताकि शहर में वाहनों की भीड़ को कम किया जा सके और शहर से गुजरने वाले सभी वाहन शहर के बाहर से ही गुजरें। रिंग रोड के बनने से शहर में सड़क हादसे कम होंगे और वाहनों की भीड़ कम होगी।

कौन से होंगे 10 गांव :

READ MORE :Seema Haider First Film: सामने आया पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की पहली फिल्म का पोस्टर जींद शहर में बनने वाले रिंग रोड के लिए जिन गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा वो, जुलानी, ईक्कस, राजपुरा, किनाना आदि और भी गांव होंगे जहां से रिंग रोड होकर गुजरेगा। डीपीआर को तैयार कर मंजूरी के लिए भेजा जाएगा मंजूरी मिलने के बाद ही काम को शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि, अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है। मंजूरी मिलने के बाद फाइनल एस्टीमेट तैयार किया जाएगा और उसके बाद काम को जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।