Ring Road : हरियाणा के इस जिले में बनने जा रहा एक और रिंग रोड, चेक करें अपने गावों के नाम
Oct 20, 2023, 10:58 IST
Ring Road In Haryana : करनाल में पहले ही रिंग रोड बनने जा रहा है, इसी के चलते एक और सूचना मिल रही है कि प्रदेश के एक और जिले में रिंग रोड बनने जा रहा है ताकि भीड़ को कम किया जा सके और हर रोज होने वाले सड़क हादसों से लोगों को बचाया जा सके। Dainik Haryana News, Haryana Govt. New Project(नई दिल्ली): हरियाणा सरकार हर रोज प्रदेश में नए प्रोजेक्ट को तैयार कर रही है। इनमें से बहुत सी परियोजनाओं को लागू किया जा चुका है। जींद जिले में हर समय रोड पर जाम लगा रहता है। इसे कम करने के लिए और सड़कों पर वाहनों की भीड़ को कम करने के लिए नया रिंग रोड बनने जा रहा है, जिसकी घोषणा 7 साल पहले ही हो चुकी थी। जींद में बनने वाले रिंग रोड की डीपीआर तैयार हो चुकी है जिसके बाद जल्द ही निर्माण कार्य को शुरू कर दिया जाएगा। READ ALSO :First Rapid Rail : इन जगहों से होकर गुजरेगी देश की पहली रैपिड रेल ये सड़क 10 गांव से होकर गुजरेगी जो नरवाना रोड से रोहतक रोड को जोड़ेगी। रोड के बनते ही आपको शहर में जाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी और किसी भी हाईवे पर इसी रिंग रोड पर से चढ़ सकते हैं और भीड़ से निजात पा सकते हैं। सुरजेवाला के शक्ति प्रदर्शन ने बढ़ाई पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा की टेंशन फाइनल एस्टीमेट मंजूरी के बाद यह रिंग रोड नरवाना से शुरू होकर जुलानी, राजपुरा, ईक्कस, किनाना आदि 10 गांव से होकर गुजरेगा जहां पर किसानों की जमीन का अधिग्रहण शुरू किया जाएगा। हालांकि, अभी तक इसके बारे में कोई भी फाइनल डिसिजन नहीं लिया गया है पहले जमीन के अधिग्रहण के लिए डीपीआर की मंजूरी भेजी जाएगी और मंजूरी मिलते ही जमीन अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया जाएगा। हरियाणा सरकार की इस परियोजना से किसानों को उनकी जमीन के अच्छे दाम मिलेंगे। आने वाले समय में सरकार और भी बहुत सी परियोजनाएं लेकर आने वाली है जिनसे आमजन को लाभ मिलेगा। READ MORE :Love Story : इसे कहते हैं प्यार; बॉयफ्रेंड है कैंसर की लास्ट स्टेज पर, प्रेमिका ने अस्पातल में की शादी