Ring Road : हरियाणा के इन 23 गांवों से होकर गुजरेगा रिंग रोड, चेक करें अपने गांव का नाम
Oct 29, 2023, 10:19 IST
Ring Road In Karnal : देश में सड़कों पर वाहनों की भीड़ देखने को मिलती है। लोगों को इस भीड़ और हर रोज लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए सरकार रिंग रोड बनाने जा रही है। जिससे आप किसी भी शहर के लिए सीधे हाईवे पर जा सकते हैं। आपको शहर के अंदर एंट्री करने की जरूत नहीं है। आइए खबर में जानते हैं कौन से गांवों से होकर गुजरेगा से हाईवे। Dainik Haryana News,Ring Road Update(चंडीगढ़): देश में सरकार चारों तरफ सड़कों का जाल बिछा रही है ताकि हर रोज होने वाले सड़क हादसे और लगने वाले जाम से छुटकारा मिल सके। हरियाणा में रिंग रोड बनने जा रहा है जो प्रदेश के 23 गांवों से होकर गुजरने वाला है। करनाल जिले में बनने वाले रिंग रोड की युटिलिटी सिफटिंग का काम शुरू कर दिया गया है। टेंडर संबंधित कागजात भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की और से जानकारी दी गई है कि काम पहले ही देरी हो चुकी है जिसके बाद अब काम को तेजी से शुरू किया जाएगा। READ ALSO :DA Hike : कर्मचारियों की सैलरी में 38 हजार रूपये का इजाफा!