Dainik Haryana News

Rohtak News : दिल्ली और पंजाब की तरह 24 घंटे फ्री बिजली के लिए रोहतक में निकाला गया बिजली आंदोलन पदयात्रा

 
Rohtak News : दिल्ली और पंजाब की तरह 24 घंटे फ्री बिजली के लिए रोहतक में निकाला गया बिजली आंदोलन पदयात्रा
Haryana Update: आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली और पंजाब की तरह ही 24 घंटे फ्री बिजली के लिए हरियाणा के रोहतक शहर में निकाला गया बिजली आंदोलन का प्रदर्शन। डॉ. अशोक तंवर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया। इस आंदोलन में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुँचकर यह प्रदर्शित किया कि आम जनता बीजेपी की सरकार से कितनी दु:खी है। Dainik Haryana News,Haryana News (नई दिल्ली): इस अवसर पर डॉ. अशोक तंवर ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंजाब व दिल्ली में फ्री बिजली मिल रही है तो हरियाणा के लोगों को भी इसका लाभ मिलना चाहिए। 7500 गांवों और वार्डों में यह अभियान चला। 25 लाख घरों तक आमआदमी पार्टी ने यह अभियान पहुँचाया। हमारा संकल्प है जब तक हरियाणा के हर घर को  24 घंटे फ्री बिजली बिना कट के हम बिजली मुहैया नहीं करा देते पंजाब और दिल्ली की तरह तक हम चैन से नहीं बैठेगें और ना ही सरकार को बैठनें देगें। जो केवल महापूंजीपतियों के लिए काम करती है और मंहगी बिजली खरीद करके  जनता को उससे भी मंहगी देने का काम करती है। READ ALSO :Bedbugs: घरों में क्यों होते हैं खटमल, ऐसे करें सफाया उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार लोगों से 200 यूनिट बिजली खपत करने पर 1200 और 300 यूनिट से ज्यादा खर्च करने पर 1500 रूपये से अधिक बिल वसूल रही है जबकि पंजाब में 300 यूनिट बिल आने पर जीरो बिल आता है। वही दिल्ली सरकार ने 200 यूनिट बिजली खर्च करने पर बिजली का बिल जीरो किया हुआ है जबकि हरियाणा में बिजली के बिलों को लेकर लुट मची हुई। आम आदमी अपने घर का खर्चा मुश्किल से चला रहा है और सरकार द्वारा भेजे गये भारी भरकम बिलों को भरते हुए उसकी कमर टूट रही है लेकिन सरकार इन सभी चीजों को नजरअंदाज कर रही है, जिसका खामियाजा उसे आने वाले चुनाव में भुगताना पड़ेगा। READ MORE :Home Business Idea : इस बिजनेस को करें शुरू, हर महीने होगी एक लाख की कमाई डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि साल 2024 में हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने है। हरियाणा में घरों से बाहर बिजली के मीटर लगाने पर आम परिवार के पास भी 5000 से 15000 रूपये के बिजली बिल आने लगे है। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में बिजली आंदोलन छेड़ दिया है। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुँचकर बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।