Dainik Haryana News

Royal Enfield की धाकड़ बाइक ने मचाया तहलका, जल्द देखें तस्वीर

 
Royal Enfield की धाकड़ बाइक ने मचाया तहलका, जल्द देखें तस्वीर
Royal Enfield Bike Launch : अगर आप भी बुलेट के दीवाने हैं तो ये खबर आपके काम की है। रॉयल एनफील्ड ने अपनी धासूं बाइक की लॉन्च से पहले ही तस्वीरों को शेयर किया है जो देखन में ही दमदार लग रही है। तो चलिए आपको भी दिखाते हैं फोटो। Dainik Haryana News,Royal Enfield Himalayan 450(नई दिल्ली): रॉयल एनफील्ड(Royal Enfield ) नई हिमालयन बाइल को लॉन्च करने जा रहा है, इसका टेस्ट म्यूल कई बार हो चुका है। रॉयल एनफील्ड(Royal Enfield) की हिमालयन 450 का प्रोडक्शन वर्जन नजर आ रहा है। बाइक में बहुत सी नई खासियत दी गई हैं जैसे रॉयल एनफील्ड(Royal Enfield) को सुपर मीटियर की तरह एलईडी हेडलाइट से लैस किया गया है। READ ALSO :Sarkari Yojana : सरकारी स्कीम में आज ही शुरू कर दें निवेश, मिलेंगे 67 लाख रूपये फ्यूल टैंक को दोबारा से डिजाइन किया गया है, नए स्विच बटन के साथ सपाट और चौड़ा हैंडलबार भी दिया गया है। नई टूपीस सीट भी दी गई हैं। अभी जो हिमालयन बाइक है उसका फ्रेम बाहर की और निकला हुआ है। हिमालयन को बिल्कुल नए सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड 450ccइंजन के साथ लाया जाएगा. इसका कुल आउटपुट लगभग 35-40bhp और 40nm टॉर्क होने की उम्मीद है. एडीवी(ADV) का इंजन बिल्कुल नए 6 स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। सूत्रों का कहना है कि ट्रांसमिशन स्लिप असिस्ट क्लख् के साथ भी आ सकता है लेकिन अभी तक इसके बारे में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। READ MORE :Weather Update: हरियाणा में गर्मी से बुरा हाल, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम का हाल