मात्र 1200 रूपये में मिल रही Royal Enfield, जानें कंपनी का प्लान!
Sep 24, 2023, 10:03 IST
Royal Enfield Price : देश के लोगों के दिलों पर रॉयल एनफील्ड(Royal Enfield) राज करती है। लेकिन इसकी कीमतें ज्यादा होने की वजह से बहुत से लोग खरीद नहीं पाते हैं और सपने अधूरे ही रह जाते हैं। लेकिन अब आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि कंपनी आपको अपने सपने पूरे करने के लिए महज ही 1200 रूपये में रॉयल एनफील्ड दे रही है। आइए खबर में जानते हैं कैसे। Dainik Haryana News,Royal Enfield Rentals Program(नई दिल्ली): रॉयल एनफील्ड बाइक(Royal Enfield) के नए वेरिएंट कंपनी लगातार लॉन्च करती रहती है। अगर आप भी इस बाइक की ड्राइविंग का मजा लेना चाहते हैं तो आपको इसे खरीदने की भी जरूत नहीं पड़ेगी। कंपनी आपको महज ही 1200 रूपये किराए पर बाइक को दे रही है। यह एक आम रेंटल प्रोग्राम है जो बाइक आपको किराए पर देता है। लेकिन बाइक को खरीदने के लिए कुछ नियमों का भी पालन करना पड़ता है उसके बाद ही आप इसे किराए पर ले सकते हैं। READ ALSO :Rape Case : दरिंदगीकी सारी हदें पार; तीन महीने से रेप कर रहे पिता की बेटी ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट किराए पर इस बाइक को लेकर आप मनाली, धर्मशाला, लेह, जयपुर, जैसलमेर, दिल्ली आदि शहरों में चला सकते हैं। देश के 25 शहरों में कंपनी ने इस सुविधा को उपलब्ध कराया है। कंपनी ने 300 रॉयल एनफील्ड(Royal Enfield) को किराए के लिए उपलब्ध कराया है जहां से आप अपने टूर का मजा ले सकते हैं। अगर आप बाइक को किराए पर लेना चाहते हैं तो इसके लिए दी गई अधिकारिक वेबसाइट पर इसके लिए बुकिंग कर सकते हैं। वहां पर आपको पूरी जानकारी देनी होगी और कुछ कागजात को भी जमा कराना होगा। आपको फॉर्म भरना होगा, जहां पर पूरी डिटेल के साथ उसे सबमिट कराना है। पैसा जमा कराने के साथ आपको बाइक का चुनाव करना होगा और वही बाइक आपको दे दी जाएगी। READ MORE :Viral News : मर्दों को अपनी और लुभाने के लिए महिला ने शुरू किया ऐसा कोर्स, जानकर हैरान रह जाएंगे आप दी गई अधिकारिक वेबसाइट https://www.royalenfield.com/in/en/rentals/ पर आपको इसकी बुकिंग करनी होगी और अगर अपने शहर का चयन करना होगा। अगर आप दिल्ली के लिए बाइक को लेते हैं तो हर रोज के आपको 1200 रूपये देने होंगे, इसके अलावा रॉयल एनफील्ड हिमालयन के लिए कंपनी आपसे 1533 रूपये वसूल रही है।