Dainik Haryana News

महज 30 हजार में अपना बना लें Royal Enfield 350, इस दिन तक है मौका

 
महज 30 हजार में अपना बना लें Royal Enfield 350, इस दिन तक है मौका
Royal Enfield 350 : रॉयल एनफील्ड एक ऐसी बाइक है जो हर किसी की पसंद होती है। लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिनका बजट कम होने की वजह से वो इस बुलेट को खरीद नहीं सकते हैं। इस बार ऐसा कुछ नहीं होने वाला है क्योंकि इस दीपावली सिर्फ 30 हजार रूपये देकर आप बुलेट को अपने घर ला सकते हैं। आइए जानते हैं कहां मिल रही इतनी सस्ती रॉयल एनफील्ड। Dainik Haryana News,Royal Enfield 350 Price(नई दिल्ली): महंगाई के इस दौर में महंगी बाइक लेना आसान काम नहीं है। लेकिन लोगों का शौंक रॉयल एनफील्ड खरीदने का होता है जो काफी महंगी है। फिलहाल मार्केट में जिसका क्रेज है वो रॉयल एनफील्ड बेलेट 350 है जो लोगों के दिलों पर राज करती है। इसकी कीमत ज्यादा होने की वजह से काफी लोग ऐसे हैं जिनकी ये बाइक पसंद ही बनकर रह जाती है और खरीद नहीं पाते हैं। अब दीपावली के मौके पर कंपनी ने इसकी कीमतों को कम करने के फैसला किया है। आप इस त्योहारी सीजन में बाइक को बेहद कम डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। READ ALSO :Relationship : शादीशुदा मर्दों को क्यों पसंद आती हैं दूसरी औरत

जानें रॉयल एनफील्ड 350 की कीमत(price of Royal Enfield 350)?

रॉयल एनफील्ड 350 की कीमत की बात की जाए तो वह 2.5 लाख रूपये से शुरू होती है। इंडियन मार्केट में कीमत की बात की जाए तो वह 1,98,000 रूपये है जिसे आप 30 हजार रूपये की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। इसमें आपको 36 महीने तक EMI पेमेंट करनी होती यानी तीन साल आपको हर महीने 6 हजार रूपये की किस्त कंपनी को देनी होगी। READ MORE :Gori Nagori : गोरी नागोरी ने किया ऐसा डांस, बूढ़े भी हुए जवान

रॉयल एनफील्ड की फचर्स(Royal Enfield's futures) :

रॉयल एनफील्ड 350 अब नई तकनीक के साथ और नए बदलाव के साथ देखने को मिलता है। रॉयल एनफील्ड 349cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित होती है जो 6,100rpm पर 20.2bhp और 4,000rpm 27nm का पीक टॉर्क पैदा करती है इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाता है। रॉयल एनफील्ड 350 45 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। रॉयल एनफील्ड 350 में काफी मजबूत बॉडी का इस्तेमाल है जो देखने से ही एक शानदार बाइक नजर आती है। बेहद ही खास बाइक में से एक मानी जाती है रॉयल एनफील्ड 350।