Dainik Haryana News

Royal Enfield Launch : रॉयल इनफील्ड की धांसू बाइक जल्द होने जा रही है लॉन्च, जानें कीमत

 
Royal Enfield Launch : रॉयल इनफील्ड की धांसू बाइक जल्द होने जा रही है लॉन्च, जानें कीमत
Royal Enfield Price : अगर आप भी कोई बाइक इस साल लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। इस साल रॉयल एनफील्ड की बेहद ही धाकड़ बाइक लॉन्च होने जा रही है। Dainik Haryana News,New Launching(चंडीगढ़): रॉयल एनफील्ड की बाइक को हर कोई पसंद करता है, लेकिन बजट कम होने की वजह से हम इस बाइक को खरीद नहीं सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस बाइक को लेना चाहते हैं तो जल्द ही नई बाइक लॉन्च होने जा रही है। कंपनी का लक्ष्य आने वाले साल में 350cc, 450cc और 650cc वाली रेंज का विस्तार करना है। ब्रांड 350-650cc रेंज में अपनी बाजार हिस्सेदारी को और बढ़ाने और मार्केट में मजबूत प्रभाव डालने की कोशिश करेगा। ऐसे में आइए जानते हैं अपकमिंग रॉयल एनफील्ड बाइक के बारे में जो 2024 में लॉन्च हो सकते हैं। READ ALSO :Rajasthan News:  राजस्थान में अब बदमाशों की खेर नहीं, एंटी गैंगस्टर्स टास्क फोर्स के लीडर बने दिनेश एमएन, हिस्ट्री जान लो

Royal Enfield Hunter 450: 

रॉयल एनफील्ड एक नए रोडस्टर की शुरुआत के साथ अपने 650cc लाइनअप को विस्तार देने के लिए तैयार है। ट्रायंफ स्पीड 400 के साथ सीधी टक्कर के लिए तैयार 452cc सिंगल–सिलेंडर, लिक्विड–कूल्ड DOHC चार–वाल्व इंजन से लैस होगा जो  40.02ps पावर और 40Nm टॉर्क जनरेट करेगा। ये बाइक उन ग्राहकों की जरूत को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। टूरिंग कैपसिटी के साथ डेली की रेट्रो स्टाइल बाइक की तलाश में हैं।

Royal Enfield Shotgun 650:

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 18 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर व्हील पर चलेगा। रॉयल एनफील्ड की इस अपकमिंग बाइक में 648cc पैरेलल–ट्विन, ऑयल–कूल्ड इंजन मिलेगा जो 47ps की पावर और 52.3Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है।इसके अलावा, इस बाइक में आपको ट्रिपल नेविगेशन के साथ एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी हैंडलैंप, टेललैंप, टर्न इंडिकेटर, ब्लैक फिनिश्ड एलॉय व्हील, ड्यूल सिटिंग कंफीग्रेशन और एक मस्कुलर फ्यूल टैंक शामिल होगा। READ MORE :Sapna Chaudhary Dance Video: सपना चौधरी की कातिल अदाओं ने फैंस के दिलों को किया काबू

Royal Enfield Scrambler 650:

दूसरी ओर रॉयल एनफील्ड स्क्रैंबल 650 को कई बार भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौड़ से गुजरते हुए देखा गया है। अपकमिंग बाइक में  Two-In-Oneएग्जास्ट सिस्टम, टेक एंड रोल शीट और ब्लॉक पैटर्न टायर होंगे। इस बाइक को कंपनी ने आमतौर पर टूरिंग और ऑफरोडिंग के लिए तैयार किया है। रॉयल एनफील्ड की इस अपकमिंग बाइक में भी पावरफुल इंजन और ढेर सारे आनंददायक फीचर्स होंगे।