RRTS Project : हरियाणा में एक 1 लाख लोगों को मिलेंगे नए घर, जानें किसे किया गया शामिल
Jul 22, 2023, 13:08 IST
Haryana Latest News : अगर आप भी हरियाणा के वासी हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। जी हां, हरियाणा सरकार प्रदेश के एक लाख परिवारों को नए घर देने जा रही है। आइए खबर में जानते हैं किन लोगों को मिलेंगे नए मकान। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News :#Haryana Government New Project (नई दिल्ली): खट्टर सरकार लगातार प्रदेश में विकास कार्य कर रही है। प्रदेश में योजना के तहत जो भी लोग पात्र होंगे उनको नए पक्के मकाने देने का सरकार विचार कर रही है। आज केंद्रीय शहरी एवं आवास मामलों के मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी( Union Urban and Housing Minister Shri Hardeep Singh Puri) के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि सभी के लिए आवास के तहत हमने कुछ लक्ष्य हासिल किए हैं और विभिन्न बाधाओं को दूर करना है। READ ALSO :Haryana Govt. : हरियाणा की इस जगह पर बसने जा रहे दुबई-सिंगापुर जैसे शहर, मिलेंगी ये सुविधाएं उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने गुरुग्राम मेट्रो योजना को मंजूरी दे दी है, जिसके लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद दिया और इसे जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की।मनोहर लाल जी ने दिल्ली के सराय कालेखां से पानीपत और शहजादपुर आरआरटीएस योजना( RRTS Project) को जल्द शुरू करने पर भी चर्चा की उन्होंने कहा था कि दिल्ली सरकार इन परियोजनाओं में बाधा डाल रही है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी दिल्ली सरकार को चेतावनी दी थी और मामले को 24 जुलाई के लिए टाल दिया था.मनोहर लाल जी आज नई दिल्ली में निर्माण भवन में केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी( Union Urban and Housing Minister Shri Hardeep Singh Puri) से मुलाकात के बाद मीडिया के लोगों से भी बातचीज करी है। इस मौके पर केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी भी उपस्थित थे। READ MORE :Kisan Yojana : इन किसानों के खाते में आए 3 लाख रूपये, क्या आपको भी मिले उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने गुरुग्राम मेट्रो परियोजना को मंजूरी दे दी है, जिसके लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद दिया और इसे जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की। मुख्यमंत्री(Haryana CM) ने दिल्ली के सराय कालेखां से पानीपत और शहजादपुर आरआरटीएस परियोजना( RRTS Project) को जल्द शुरू करने पर भी चर्चा की मुख्यमंत्री(Haryana CM) ने इन परियोजनाओं के बारे में बताया कि राज्य सरकार ने सुझाव दिया है कि सराय कालेखां से शहजादपुर तक की लाइन एयरो सिटी से शुरू की जानी चाहिए. ताकि हरियाणा के हिस्से में लाइन शुरू की जा सके। दिल्ली ने सुझाव नहीं माना. इसी तरह, पानीपत लाइन पर दिल्ली के लिए 3,000 करोड़ रुपये पर विचार किया गया है।