Dainik Haryana News

Rule Change: 1 अक्टूबर से महंगी हो जाएंगी ये चीज

 
Rule Change: 1 अक्टूबर से महंगी हो जाएंगी ये चीज
New Rule: जैसा की आप जानते हैं, सितंबर का महीना समाप्त होने जा रहा है। ऐसे में फाइनेंस से जुड़े के नियमों में बदलाव होने वाले हैं जिसे हम आपको बताने जा रहे हैं। बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News: First October Rule Change(नई दिल्ली): 1 अक्टूबर से कुछ फाइनेंशियल बदलाव होने जा रहे हैं। 1 अक्टूबर के बाद आपको किसी भी फाइनेंशियल चेंजिंग को ठीक करने का मौका मिलेगा और ना ही आप किसी भी ज्यादा लाभ देने वाली स्कीम में निवेश कर सकते हैं। आधार कार्ड को करा दें जमा : अगर आप किसी भी स्कीम में निवेश कर रहे हैं जैसे, पोस्ट ओफिस, पीपीएफ, सीनियर सिटीजन, नेशनल सेविंग सटिर्फिकेट आदि जैसी स्कीमों में अगर आपने निवेश किया है तो आपको अपना आधार कार्ड नंबर जमा कराना होगा।इसके बिना आपका खाता बंद कर दिया जाएगा। Read Also: Skin Care Tips: कच्चे दूध में मिला लें ये दो चीज, चांद सी चमकेगी स्किन

30 सितंबर को SBI वेल्फेयर की होगी अंतिम तारीख

SBI की यह एक धाकड़ स्कीम है जो 50 बेसिस प्वाइंट का यानी 100 प्वाइंट का ब्याज देती है। इसमें अपने ग्राहकों को बैंक 7.50 का ब्याज देता है।

IDBI स्पेशल FD स्कीम

350 दिनों की एफडी महोत्सव स्कीम के तहत अपने सामान्य ग्राहकों को 7.10 प्रतिशत की दर से ब्याज देता है। वरिष्ठ नागरिकों की बात की जाए तो 7.60 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है। इसके अलावा 444 दिन की FD पर आपको 7.15 ब्याज दिया जाता है और वरिष्ठ नागरिकों को 7.65 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है। Read Also: Haryana News: हरियाणा राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण में इतने पदों पर निकली भर्ती, ये युवा कर सकते हैं आवेदन SEBI ने डीमेंट खाता धारकों के लिए नामांकन करने या नामांकन से बाहर निकालने के लिए समय को बढा दिया है। इसके अलावा आप 30 सितंबर तक आप 2 हजार के नोट को जमा करवा सकते हैं, इसके बाद आपका नोट खराब हो जाएगा