Dainik Haryana News

Rule Change : 1 अक्टूबर से बदल रहा है नियम, जल्द कर ले अपनी जरूरी काम

 
Rule Change : 1 अक्टूबर से बदल रहा है नियम, जल्द कर ले अपनी जरूरी काम
Rules Changed From 1st October :  1 अक्टूबर से नियमों में बदलाव होने वाले हैं अपने पॉलिसी के सभी कार्य कर ले क्योंकि बाद में आपको पछताना पड़ सकता है इसलिए इसमें को ध्यान में रखते हुए अपनी जरूरी काम जल्द से जल्द निपटा ले। Dainik Haryana News,Latest News (चंडीगढ़): अब ₹2000 का नोट नहीं चलेगा इसलिए 30 सितंबर तक आप इसे बैंक में बदलवा लीजिए। फिर बाद में आपको पछताना पड़ेगा क्योंकि 2000 के नोट बंद हो जाएंगे सीएनजी और पीएनजी में भी बदलाव आने वाला है। इनकी कीमतों में तेजी आएगी इसलिए आप जल्द से जल्द उनका भी प्रबंध कर ले। READ ALSO :Guava Leaf : सुबह खाली पेट अमरूद की पत्ती चबाने से मिलेंगे आपको यह फायदे जो लोग विदेश की यात्रा करना चाहते हैं तो वह जल्द ही अपनी टिकट बनवा ले क्योंकि 7 लाख के तौर पर 5% बढ़ोतरी की गई है। अब टिकट भी महंगी होने वाली है इसलिए आप 1 अक्टूबर से पहले इन चीजों का विशेष कर ध्यान रखें। 30 सितंबर तक आपको अपनी पीपीएफ(PPF), सेविंग अकाउंट और कन्या समृद्धि योजना(Suk anya Samriddhi Yojana) से जुड़ना होगा। 1 अक्टूबर से आपका खाता बंद हो जाएगा इसलिए आपको इससे पहले अपने खाते का काम निपटा लें क्योंकि इसमें फिर पैसों की लेनदेन का सारा काम रुक जाएगा। READ MORE :Uttar Pradesh News: बैंक लाकर में रखे 18 लाख रूपये चट कर गई दिमक, जिमेदारी कौन अक्टूबर में बैंकों की 16 दिन का अवकाश रहेगा क्योंकि अब बहुत सी छुट्टियां बीच-बीच में आती रहेगी इसलिए अपने बैंकों के जरूरी काम निपटा लें वहीं आपको कहीं किसी परेशानी का सामना नहीं करना पङे। इसीलिए आप अपनी जरूरी काम निपट ले। छुट्टियों को सार्वजनिक अवकाश कहा जाता है क्योंकि किसी ऑफिस वाले की छुट्टी होती है और उसे दिनों से यह लगता है कि बैंक में काम करना जरूरी है तो उसे दिन बैंक में अवकाश हो सकता है इसलिए आप अपनी जरूरी काम पहले निपट ले।