Latest News : वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन(
world trade organization) के नियमों का पालने करते हुए भारत ने फुटविर यूनिट्स को क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर लागू करने का आदेश जारी किया गया है। जिसमें 27 फुटवियर को शामिल किया गया है। सरकार का कहना है कि आज से खराब क्वालिटी के जूते चप्पल बनाने वाली कंपनियों पर रोक लगा दी जाएगी।
Dainik Haryana News :New Rules (नई दिल्ली) : आज से जुलाई का महीना शुरू हो गया है और सरकार ने आमजन से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव किए हैं जिसका सीधा असर जनता पर देखने को मिलेगा। आज से बैंकिंग से लेकर आधार कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव देखने को मिल रहे हैं। आइए खबर में जानते हैं कौन कौन से नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं जानने के लिए बने रहें हमारे साथ।
जूते-चप्पल होंगे महंगे(Shoes slippers will be expensive) :
वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन(
world trade organization) के नियमों का पालने करते हुए भारत ने फुटविर यूनिट्स को क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर लागू करने का आदेश जारी किया गया है। जिसमें 27 फुटवियर को शामिल किया गया है। सरकार का कहना है कि आज से खराब क्वालिटी के जूते चप्पल बनाने वाली कंपनियों पर रोक लगा दी जाएगी।
READ ALSO : हरियाणा का ये शहर बनेगा ऐशिया का सबसे बड़ा IT हब सस्ते होंगे मोबाइल, कंप्यूटर और लैपटॉप(Mobiles, computers and laptops will be cheaper) :
जो भी इलेक्ट्रिक चीजें लेने का प्लान कर रहा है उनके लिए ये खबर राहत की है क्योंकि आज से ही मोबाइल, कंप्यूटर और लैपटॉप की कीमतों में कमी आएगी। सेमीकंडक्टर और कैमरों की कीमतों में भी कमी आएगी जिसके बाद आप आसानी से इनको खरीद सकते हैं।
यातायात के नियमों में होगा बदलाव(There will be changes in traffic rules) :
मुंबई में नये यातायात के नियमों में बदलाव कर दिए गए हैं। जो भी फोर व्हीलर गाड़ियों में पीछे की सीट पर बैठते हैं उनके लिए सीट बेल्ट लगाया जरूरी कर दिया गया है नहीं तो चालान कट सकता है।
READ MORE :Haryanvi Chutkule: चार दिन की जिंदगी है यारो हर एक पल को शान से जीयो गैसे सिलेंडर की कीमतों में बदलाव(Changes in the prices of gas cylinders) :
जैसा की आप जानते हैं हर महीने सरकारी तेल कंपनियां गैस की कीमतों के नए रेट को जारी करती हैं आज भी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है। अगर कीमतों में कमी आती है तो आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी।
आधार पैन को करा लें अपडेट(Update Aadhaar PAN) :
जिसने भी आधार और पैन कार्ड को लिंक नहीं कराया है उनका आज से कागजात रद्द हो जाएगा। ऐसे में आप ना ही तो कोई बैंक से जुड़ा कार्य कर सकते हैं और ना ही किसी सरकारी योजना का लाभ ले सकते हैं। इनकम टैक्स फाइल करते समय आपको किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी।
READ MORE :Traffic Rules: अगर तोड़ा ट्रैफिक नियम तो घर पर पहुंच जाएगा चालान एचडीएफसी का होगा मर्जर(HDFC will merge) :
प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी के साथ हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन(
Housing Development Finance Corporation) का मर्जर होने जा रहा है इसके बाद बैंक में लिमिटेड की सेवाएं मिलने लगेंगी। यानी अब बैंक में पहले से ज्यादा सुवाएं लोगों को दी जाएंगी।