Rules Changed From 1 November : 5 दिन बाद नवंबर का महीना शुरू होने जा रहा है और ऐसे में आमजन से जुड़े 4 ऐसे नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं जिससे जेब पर असर देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं कौन से नियमों में होगा बदलाव।
Dainik Haryana News,Big Changes from November 1(नई दिल्ली): जैसे ही किसी नए महीने की शुरूआत होती है तो बहुत से नियमों में बदलाव होता है। कुछ चीजें महंगी होती हैं तो कुछ सस्ती होती हैं। ऐसा ही इस महीने भी होने वाला है। आमजन से जुड़े 4 नियमों में बदलाव होने जा रहा है जिसका सीधा असर देखने को मिलेगा।
READ ALSO :Free Solar Yojana : घर या खेत कहीं भी फ्री में लगवाएं सोलर पैनल, सरकार ने लोगों की कर दी मौज GST में बदलाव :
एक नवंबर से जीएसटी में बदलाव होने जा रहा है। जो भी 100 करोड़ या उससे ज्यादा का बिजनेस करते हैं उनको पांच दिन बाद 30 दिनों के अंदर ई चालान पोर्टल पर जीएसटी चालान अपलोड करना जरूरी है। सितंबर के महीने में इसके बारे में जीएसटी अथॉरिटी ने जानकारी दी थी। ऐसे में आपको जल्द ही इसे अपलोड कर देना होगा, वरना पेनल्टी लग सकती है।
लैपटॉप इंपोर्ट के नियमों में बदलाव :
लैपटॉप इंपोर्ट के नए नियम 8741 कैटेगरी वाले लैपटॉप, टैबलेट और पर्सनल कंप्यूटर के इंपोर्ट पर सरकार ने 30 अक्टूबर तक छूट दी थी लेकिन अब इसकी तारीख को एक नवंबर से इंपोर्ट के लिए बनाए गए कानूनों को लागू किया जा सकता है.
READ MORE :Free Solar Yojana : घर या खेत कहीं भी फ्री में लगवाएं सोलर पैनल, सरकार ने लोगों की कर दी मौज सेंसेक्स में लगेगी फीस:
20 अक्टूबर को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का कहना है कि इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट पर एक नवंबर से फीस लगाई जा रही है। हालांकि, इस ऐलान के बाद विरोध भी किया गया था क्योंकि खुदरा निवेशकों और छोटे व्यापारियों पर इसका बुरा असर देखने को मिलेगा।
किंडल पर हटा रहा सपोर्टेड फाइल :
एक नवंबर किंडल पर कुछ अमेजन ने बताया है कि 1 नवंबर से वो अपने किंडल पर कुछ सपोर्टेड फाइलों को हटा रहा है, जिसमें MOBI (.mobi,azw, .prc) शामिल हैं, ऐसे में जो किंडल यूजर्स MOBI (.mobi,azw, .prc) फाइल सेंड करते थे, उनको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।