Dainik Haryana News

Sachin Meena : सचिन मीणा सीमा के बच्चों का पापा नहीं भाई है, धर्मगुरु आस्था मां ने क्यों कही ये बात

 
Sachin Meena : सचिन मीणा सीमा के बच्चों का पापा नहीं भाई है, धर्मगुरु आस्था मां ने क्यों कही ये बात
Seema Haider :  सीमा हैदर का रो-रो कर बुरा हाल है क्योंकि जो सीमा है जरा अपने प्यार के लिए पाकिस्तान से भारत आई थी। वही गुलाम हैदर भी अपने बच्चों को पाकिस्तान लेकर जाने की बात कह रहा है।सीमा हैदर और सचिन मीना की लव स्टोरी में एक बड़ा मोड आ गया है उनके जिंदगी में धार्मिक गुरु आस्था मां की एंट्री हो गई है। उन्होंने तो सचिन को सीमा के बच्चों का भाई बता डाला। Dainik Haryana News,Seema Haider Latest News(नई दिल्ली): आस्था मा ने इस रिश्ते का जमकर विरोध किया है। चंद्रयान के लिए व्रत रखना, भारत में तिरंगा फहराना, स्वतंत्रता दिवस मानना, हनुमान चालीसा पढ़ने यह सिर्फ तो दिखावा है। यह सब करके सीमा दिखावा कर रही है।उन्होंने कहा कि सीमा भारत में रहना चाहती है इसलिए उसने ऐसा किया है वह सचिन से कोई प्यार नहीं करती। उसे प्यार का मतलब ही नहीं पता वह सब ये दिखावा कर रही है। READ ALSO: Neeraj Chopra Win Gold : वर्ल्ड एथलेटिक्स चेंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल किया अपने नाम आस्था मां ने कहा अगर सीमा को प्यार का मतलब पता होता तो वह गुलाम हैदर को धोखा नहीं देती। और नहीं अपने पति को छोड़कर गैर मर्द के साथ रहती।उन्होंने कहा कि सचिन मीणा को उसके बच्चे ऐसे ही पापा कह रहे हैं वह तो उनके भाई के समान है क्योंकि सीमा हैदर की उम्र सचिन से बहुत ज्यादा है उनके असली पिता तो गुलाम हैदर ही है। इसी के साथ आस्था मा ने सचिन मीना की जमकर विरोध किया और कहा कि उसे बोलने का तो ढंग नहीं है वह चला प्यार करने।आस्था मां ने कहा कि प्यार के दो शब्द बोलने से प्यार नहीं होता सचिन को बोलना तो आता नहीं है। वह सीमा जितना ही गुनहगार है।उन्होंने कहा कि सचिन मीणा को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए क्योंकि उसने किसी गैर औरत के साथ शादी की है और दूसरे देश की औरत को अपने देश में छुपाया है। वह सबसे बड़ा गुनहगार है। READ MORE :Viral News : यहां पर जिंदा व्यक्ति की निकाली शव यात्रा, वजह जान उड जाएंगे होश