Dainik Haryana News

Sachin Tendulkar Big Fans: सुधीर के पागलपन ने बनाई उसकी अलग ही पहचान, सचिन के साथ आता है उनका नाम

 
Sachin Tendulkar Big Fans: सुधीर के पागलपन ने बनाई उसकी अलग ही पहचान, सचिन के साथ आता है उनका नाम
Sachin Tendulkar Fan Sudhir:  आपने अक्सर मैदान पर एक सख्स को देखा होगा जो आपने पुरे बदन पर भारत के झंडे से ढक्कर उस पर सचिन का नाम लिखवाकर खड़ा रहता है उसका नाम सुधीर है। सुधीर के सचिन के प्रति पागलपन ने आज उनको पहचान दिला दी(Sachin Tendulkar Big Fans)। Dainik Haryana News: Sudhir Sachin Tendulkar Fan Story(ब्यूरो): पहचान ऐसी के वो शदियों के लिएक्रिकेट के भगवाना सचिन तेंदुलकार के साथ जुड़ गई। ऐसे लगता सचिन की दीवानगी का पर्याय है सुधीर.... कोई इस हद तक किसी का दीवाना नही होता। सुधीर ने विवाह तो मैच की दीवानगी के चलते नही किया। कई बार तो महीनों सायकिल चलाकर पाकिस्तान तक मैच देखने पहुंच गए, एक बार तो सुधीर साइकल चलाकर बांग्लादेश पहुंचे तो उनपर बांग्नादेशियों ने हमला तक कर दिया था, जहां पुलिस ने आकर उनकी जानल बचाई थी। Read Also: LIC ने ग्राहकों की कर दी मौज, अगले महीने लॉन्च होने जा रही नई स्कीम जब भारत ने 2011 में विश्व कप अपने नाम किया तो क्रिकेट के भगवान ने सुधीर को अपने पास बुलाया अपने साथ ड्रेसिंग रूम ले गए सचिन ने उनके साथ फोटो भी ली... एक बार कानपुर में मैच के दौरान वो सचिन से मिलने बाउंड्री कूदकर गए तो पुलिस वालों ने उनको पीट दिया। फिर सचिन ने Intevene करके उनको बचाया. और कहा कि वो आगे से ऐसा न करें... सुधीर ने दोबारा यह हरकत नही की। सुधीर के क्रिकेट प्रेम को देखते हुए बीसीसीआई ने उनको स्पॉनसर करना शुरू कर दिया और सुधीर को अब साइकिल चलाकर पाकिस्तान यां बांग्लादेश तक जाने की जरूरत नहीं है। सचिन को एक बेहतरीन याद दी है सुधीर ने... ! और शायद इंडियन क्रिकेटिंग फैंस की लिस्ट में पहला स्थान भी पक्का किया। Read Also: Dinosaur: चीन में मिले डायनासोर के 19 करोड़ साल पहले के सुरक्षित अंडे! जब सचिन तेंदुलकार ने सुधीर के हाथ में विश्व कप दिया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब क्रिकेट के भगवान अपने फैन के लिए खड़े होकर तालियां बजा रहे थे तो किसी को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था।