Dainik Haryana News

Salaar Box office Collection Day 3: हर तरफ गूंजी सालार, तीन दिन में 200 करोड़ पार

 
Salaar Box office Collection Day 3: हर तरफ गूंजी सालार, तीन दिन में 200 करोड़ पार
Salaar  Full Movie: जहां लग रहा था की बाहुबली के बाद प्रभास के लिए कुछ जम नहीं रहा तो सालार से वापसी कर दिखा दिया की उनमें कितना दम है। हर तरफ से सालार की आवाज सुनाई दे रही है। सालार अपने पहले दिन ही एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। रविवार को भी जबरदस्त रहा सालार का कलेक्शन। Dainik Haryana News: Prabhas Film Salaar(चंडीगढ़): सालार 22 दिसंबर को रिलीज हुई और देखने के लिए सिनेमाघरों के बार लंबी लाईन में टिकट लेते दिखे। सालार को लेकर जैसी उम्मीद की जा रही थी, फिल्म ने वैसा ही कमाल करके दिखाया। लंबे समय बाद प्रभास की वापसी हुई और वो भी जबरदस्त तरीके से। सालार ने पहले 3 दिन के अंदर ही 200 के आंकड़े से महज थोड़ी सी दुर खड़ी है। पहले तीन दिन की कमाई को देखते हुए तो ऐसा लग रहा है कि फिल्म कहीं जवान के सबसे ज्यादा कमाई करने के रिकार्ड को भी ना तोड़ दे। जहां डंकी का डंका बजने वाला था, सालार ने उसे अपने तुफान में लपेट लिया। Read Also: Dunki Box office Collection Day 4: डंकी के लिए रविवार रहा शानदार, कमाई में दिखा जबरदस्त उछाल सीजफायर पर बनी सालार लोगों का प्यार लूटने में सफल रही और अपने तीसरे दिन भी जबरदस्त कमाई करते हुए आगे बढ़ी। दो दिन मे 150 और तीन दिन में 200 करोड़ तक जाने वाली सालार पहली फिल्म बन चुकी है। जहां देश में फिल्म अच्छी कमाई कर रही है तो दुनिया भर में इससे दौगूना कमाई कर रही है। सालार के पहले 3 दिन के World Wide Collection की बात करें तो 345.65 करोड़ तक पहुंच चुका है। सालार ने पहले 2 दिन के अंदर ही 147.23 करोड़ की कमाई कर ली थी। जबरदस्त ओपनिंग के साथ शुरूआत करने वाली सालार सारे रिकार्ड तोड़ती नजर आ रही है। सालार पहला दिन अपनी रिलीज डेट को 90.21 करोड़ की शानदार ओपनिंग करते हुए शुरूआत की, दुसरे दिन भी सालार की दिवानगी छाई रही और 57.32 करोड़ रूपये कमा लिए, तीसरे दिन रविवार को भी सालार का जादू चला और फिल्म ने 48.11 करोड़ छाप दिए। Read Also: Today Rashifal : कुंडली में ये योग होने से कभी नहीं होती धन वैभव की कमी तीन दिन की सालार की कुल कमाई अब 196 करोड़ पहुंच चुकी है। अब तक शायद ही कोई फिल्म ऐसा कर पाई हो जो पहले 3 दिन में 200 करोड़ से महज 4 ही करोड़ दूर रही हो। फिल्म के पहले 3 दिन की कमाई को देखते हुए ऐसा लग रहा है कहीं पहले सप्ताह में ही 500 करोड़ ना पार करदे।