Salman Khan New Movie:पहले दिन ही फ्लाप होने की राह पर सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान! इतनी रही पहले दिन कमाई
Apr 22, 2023, 11:38 IST
Salman Khan News Movie first day Earn:सलमान खान की नई फिल्म किसी का भाई किसी की जान( Someone's Brother Someone's Life) कल 21 अप्रैल को रिलिज हुई। सलमान खान बॉलीवुड की दुनिया में एक बहुत बड़ा नाम है। इनकी फिल्म रिलिज होने को फैंश बड़ी ही बे सबरी से इंतजार करते हैं। Dainik Haryana News:#Someone's Brother Someone's Life:सभी को अंदाजा था कि सलमान (Salman Khan )की ये फिल्म इसी साल जनवरी में रिलिज हुई शाहरूख खान( Shahrukh Khan)की फिल्म पठान(Pathan) को टक्कर देगी। लेकिन फिल्म ने पहले दिन ही इसके उल्टे नतीजे देखने को मिले। सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान पहले दिन कुछ खास करती नजर नहीं आई। जितना इस फिल्म से उम्मीद की जा रही थी। शाहरूख खान की पठान ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया था। लेकिल सलमान की फिल्म पहले दिन ऐसा कुछ नहीं कर पाई। Read Also: Business Idea: कम लागत से हर महीने कमाएं मोटे पैसे, आज ही शुरू करें ये कमाल का बिजनेस