Dainik Haryana News

Sam Bahadur Day 9 Box office Collection: एनिमल के तुफान में डटकर खड़ी है सैम बहादुर, 9 वें दिन कमाई में दिखी तेजी

 
Sam Bahadur Day 9 Box office Collection: एनिमल के तुफान में डटकर खड़ी है सैम बहादुर, 9 वें दिन कमाई में दिखी तेजी
9 Day Total Sam Bahadur Collection: सैम बहादुर फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। सैम बहादुर दुसरे विश्व युद्ध और भारत पाकिस्तान युद्ध के हिरो सैम मानेक शॉह के जीवन पर बनी है। इसमें सैम बहादुर के किरदार में नजर आए विक्की कौशल। Dainik Haryana News: Vicky Kaushal Movie Sam Bahadur(चंडीगढ़): सैम बहादुर ने एनिमल के साथ एक ही दिन 1 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर कदम रखा था। दोनों ने कमाई के मामले में रफ्तार पकड़ी, लेकिन एनिमल कमाई के मामले में सैम बहादुर से काफी आगे निकल गए। जहां एनिमल तेजी से कमाई कर रही है तो सैम बहादुर कछुऐ की चाल से चुपके से कमाई कर रही है। सैम बहादुर को रिलीज हुए आज 10 दिन होने को आए। फिल्म की कमाई कुछ कम देखने को मिली है, लेकिन कमाई चल रही है। सैम बहादुर ने पहले 9 दिन के अंदर धीरे धीरे करे कमाई कर रही है। Read Also: Haryana News : हरियाणा के इन शहरों में बनने जा रहे नए बस स्टैंड, चेक करें अपने शहर का नाम

सैम बहादुर 9 दिन की कमाई

सैम बहादुर 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी। पहले दिन की कमाई 6.75 करोड़, दुसरे दिन कमाई 7.21 करोड़, तीसरे दिन की कमाई 9.14 करोड़, चौथे दिन की कमाई 3.75 करोड़, पांचवे दिन की कमाई 3.23 करोड़, छठे दिन की कमाई 3.14 करोड़, सातवें दिन की कमाई 2.75 करोड़ रही, आठवें दिन की कमाई 3.56 करोड़, नौवें दिन की कमाई 5.12 करोड़ रही। फिल्म ने पहले सप्ताह में 37 करोड़ की कमाई की थी। सैम बहादुर धीरे धीरे करके अपने बजट को पुरा करने की और बढ़ रही है। बताया गया है कि सैम बहादुर 50 करोड़ के बजट से बनी है। पहले 9 दिनों के अंदर सैम बहादुर 46 करोड़ की कमाई कर चुकी है। Read Also: Government Hospital In Haryana : हरियाणा के इस शहर में रखी 7 मंजिला सरकारी अस्पताल की नींव, मरीजों को मिलेंगी ये सुविधा फिल्म के लिए सबसे बड़ी बात ये है की जिस तरह से एनिमल चल रही है, उसको देखते हुए सैम बहादुर अब तक करोड़ों में कमाई कर रही है। कल शनिवार को फिल्म की कमाई के बढौतरी देखने को मिली है। आज रविवार का दिन भी फिल्म के लिए अच्छा रहने वाला है।