Dainik Haryana News

Sam Bahadur Box Office Collection Day 13: सैम बहादूर ने पकड़ी रफ्तार तो एनिमल हुई धीमी

 
Sam Bahadur Box Office Collection Day 13: सैम बहादूर ने पकड़ी रफ्तार तो एनिमल हुई धीमी
Sam Bahadur 13 Days Collection: सैम बहादूर और एनिमल एक साथ 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी। जहां एनिमल ने एक दम से रफ्तार पकड़ली तो सैम बहादूर की रफ्तार कछुए वाली रही। सैम बहादूर धीरे-धीरे करके 100 करोड़ के नदीक पहुँचती जा रही है। जहां 13 वें दिन एनिमल के कमाई की रफ्तार धीमी हुई है तो सैम बहादूर ने कमाई में तेजी दिखाई है। अब 13 दिन के अंदर सैम बहादूर का कलेक्शन धीरे-धीरे करके अपनी मंजिल तक पहुंच चुका है। Dainik Haryana News: Sam Bahadur Total Collection(ब्यूरो): सैम बहादूर देश के विर सैनिक के जीवन पर बनी है। लोगों को सैम बहादूर काफी पसंद आ रही है और धीरे-धीरे करके अब सैम बहादूर को देखने के लिए ज्यादा संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं। इसका सिधा असर फिल्म की कमाई पर देखने को मिल रहा है और फिल्म की कमाई जोर पकड़ रही है। Read Also: NTPC में बंपर पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

13 दिन में सैम बहादूर ने कमाए इतने पैसे

सैम बाहादुर ने अपने पहले दिन 6.74 करोड़ की कमाई करी थी, दुसरे दिन कमाई बढ़ते हुए 7.65 करोड़ पहुंच गई, तीसरे दिन 10 करोड़, चौथे दिन 4.56 करोड़, पांचवे दिन फिल्म ने कमाए 3.60 करोड़, छठे दिन फिल्म ने कमाए 3.12 करोड़ रूपये, सातवें दिन सैम बहादूर ने कमाए 2.98 करोड़, एक सप्ताह में फिल्म ने 38 करोड़ की कमाई करी। फिल्म ने कल यानी अपने 13 वें दिन बुधवार 13 दिसंबर को 2.18 करोड़ की Read Also: Pakistanis Search 4 Indian People 2023: भारत के इन 5 लोगों के बारे में सबसे ज्यादा सर्च करते हैं पाकिस्तानी! वजह है खाश शानदार कमाई की है। पिछले 3 दिनों से सैम बहादूर की कमाई बढ़ी है और वो 2 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर रही है। सैम बहादूर 13 दिन में 64 करोड़ की कमाई कर चुकी है और धीरे-धीरे करके एक बड़े आंकड़े की और बढ़ रही है।