Dainik Haryana News

Sam Bahadur Box office Collection Day 17: सैम बहादूर ने 17 वें दिन भी मारी बाजी तो तेजी से घटा एनिमल का कलेक्शन

 
Sam Bahadur Box office Collection Day 17: सैम बहादूर ने 17 वें दिन भी मारी बाजी तो तेजी से घटा एनिमल का कलेक्शन
Total Box office Collection Sam Bahadur: एनिमल और सैम बहादूर एक साथ बाक्स आफिस पर आई थी। एनिमल की रफ्तार इतनी तेज थी के वो 15 दिन के अंदर ही 500 करोड़ को पार कर गई। इसके दुसरी और थी सैम बहादूर जो धीरे-धीरे करके अपने टारगेट की और बढ़ रही है। कछुए की चाल सैम बहादूर के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो रही है। पहले 17 दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है और सैम बहादूर ने 17 वें दिन भी बाजी मारी है। Dainiik Haryana News: Box Office Collection Sam Bahadur 17 Days(चंडीगढ़): एनिमल और सैम बहादूर बाक्स आफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। सैम बहादूर के लिए यही बड़ी बात एनिमल जैसी फिल्म के आगे टीक पाना। सैम बहादूर कमाई के मामले में पिछले एक सप्ताह से रफ्तार पकड़ती जा रही है। जहां एनिमल की कमाई कम हुई है तो सैम बहादूर की कमाई बढ़ी है। एक समय ऐसा लग रहा था की सैम बहादूर अपना बजट भी पुरा ना कर पाए तो वहीं सैम बहादूर कब की अपने बजट को पुरा कर चुकी है और बंपर कमाई कर रही है। Read Also: Rapid Rail : मेरठ के बाद अब इन 2 रूटों पर चलने जा रही रैपिड रेल

सैम बहादूर 17 दिन की कमाई

सैम बहादूर ने पहले दिन कमाए 6.78 करोड़ रूपये, दुसरे दिन कमाए 7.45 करोड़ रूपये, तीसरे दिन फिल्म ने कमाए थे 9.90 करोड़, चौथे दिन फिल्म ने कमाए थे 4.78 करोड़, पांचवे दिन फिल्म ने कमाए थे 4.35 करोड़, छठे दिन फिल्म ने कमाए थे 3.80 करोड़, सातवें दिन फिल्म ने कमाए थे 2.90 करोड़। पहले सप्ताह में 38 करोड़ की कमाई करी तो दुसरे सप्ताह भी कमाई का फिगर Read Also: Rohit Sharma Captain in IPL 2024: रोहित शर्मा के चाहने वालों के लिए खुशी की खबर, MI की कप्तानी छोड़ रोहित को मिला बड़ा काम कुछ इसी तरह का रहा है। सैम बहादूर ने जहां 15 वें दिन 3 करोड़ कमाए थे, 16 वें दिन शनिवार को 1.80 करोड़ की कमाई करी थी, 17 वें दिन फिल्म ने जबरदस्त जंप करते हुए 5.61 करोड़ की कमाई करी। 17 दिन में सैम बहादूर का बाक्स आफिस कलेक्शन 77 करोड़ पहुंच चुका है।