Dainik Haryana News

Sam Bahadur Box office Collection Day 21: सैम बहादूर ने 21 वें दिन जमाया रंग, इतनी करी कमाई

 
Sam Bahadur Box office Collection Day 21: सैम बहादूर ने 21 वें दिन जमाया रंग, इतनी करी कमाई
Sam Bahadur Total Collection: सैम बहादूर ने पहले 3 दिन अच्छी कमाई की उसके बाद पुरे एक सप्ताह का कारोबार ठप सा रहा। इसके बाद 11 वें दिन फिर से कमाई ने रफ्तार पकड़ी और सैम बहादूर अब धीरे-धीरे करके सैम बहादूर 100 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। कछुए की चाल सैम बहादूर के लिए बड़ी अच्छी रही, धीरे-धीरे करके 100 करोड़ खिसकाने वाली है। Dainik Haryana News: Sam Bahadur vs Animal Collection(नई दिल्ली): सैम बहादूर की कमाई का फिगर कुछ खट्टा मीठा सा रहा है। फिल्म ने अपने तीसरे दिन 10 करोड़ के करीब कमाए थे। इसके बाद 2 करोड़ से ऊपर लगातार 10 से 15 दिन टीकी रही। फिल्म के लिए अच्छी बात ये है कि एनिमल और डंकी जैसी फिल्म के होते हुए करोड़ों में कमाई कर रही है।

सैम बहादूर पहुंची 100 करोड़ के करीब

पहले दिन सैम बहादूर ने 6.75 करोड़ से बाक्स आफिस पर एंट्री की थी, दुसरे दिन भी फिल्म ने 7.67 करोड़ कमाए, Read Also: Jokes: हम आपको हंसाने के लिए हरियाणवी चुटकुले लेकर आए हैं तीसरे दिन भी फिल्म ने 9.78 करोड़ की कमाई करी थी, चौथे दिन से कमाई कम होती चली गई और 4.75 रह गई, पांचवे दिन 3.65 करोड़ रह गई, छठे दिन घटकर 3.12 करोड़ रह गई, सातवें दिन और घटी 2.86 करोड़ रही। एक सप्ताह का सफर पुरा करते करते फिल्म ने कमा लिए थे 38.10 करोड़। आगे का सफर भी फिल्म के लिए अच्छा रहा। सैम बहादूर के 3 सप्ताह पुरे हो चुके हैं और आगे कमाई की उम्मीद बहुत कम नजर आ रही है।एनिमल पहले से ही धूल उड़ा रही है और अब शाहरुख खान की डंकी और प्रभास की सालार आज आ चुकी है। मुकाबला बड़ा ही जबरदस्त रहने वाला है। Read Also: Haryana Sarkar Yojana : हरियाणा सरकार अब इतनी आय वाले परिवारों को भी देगी फ्री घर, चेक कर लें लिस्ट में अपना नाम सैम बहादूर ने अपने 21 वें दिन 55 लाख की कमाई की है। 21 वें दिन की कमाई के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 82 करोड़ पहुंच चुका है।