Samosa Price In Usa : जानें अमेरिका में समोसे की कीमत
Sep 8, 2023, 13:09 IST
Samosa Home Recipe: भारत में समोसे को बहुत पसंद किया जाता है जो आपको हर चौराहे और शहर की दुकानों पर भी मिल जाता है यह भारत का सब से पसंद किए जाने वाली चीज है। जिसको भारत में बहुत पसंद किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं अमेरिका में क्या है इसकी कीमत आईए जानते हैं इस बारे में बताया से । Dainik Haryana News,Samosa High Price In Usa (ब्यूरो):समोसे को भारत में बहुत पसंद किया जाता है। भारत में समोसे को सब से अच्छा स्नैक माना जाता है क्या आपको पता है की समोसे की कीमत अमेरिका में कितनी ह आईए आपको बताते हैं कि भारतीय समोसे की कीमत अमेरिका में कितनी हैं। भारत में तो समोसे की कीमत 10 या 15 रूपये होगी लेकिन अमेरिका में समोसे की कीमत कुछ और है तो आइए जानते हैं कि भारतीय समोसे की कीमत अमेरिका में कितनी हैं। अमेरिका में समोसे की कीमत सामने आई है जो की इस बात की जानकारी यूट्यूबर Drew Hicks ने बताया है की अमेरिका में समोसे पिज्जा से भी मंहगा मिलता है । Drew Hicks ने एक मेन्यू शेयर करते हुए बताया है कि अमेरिका में 2 समोसे की कीमत 7.49 डालर बताई है। Read Also:Weather Update: आज सुबह से ही देखने को मिलेगा मौसम में बदलाव, झमाझम होगी बारिश इसका मतलब 620 रूपये के दो समोसे अगर हम भारतीय रुपए की बात करे तो 629 रूपये के दो समोसे आते है वहा पर अमेरिका के रेस्टोरेंट का यह समोसे की कीमत वाला मेन्यू बहुत वायरल हो रहा है। Read Also:HKRN : हरियाणा कौशल रोजगार निगम वाले कर्मियों की सैलरी में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी आप सोच रहे होंगे कि समोसा आया कहा से था तो आप को बता दे की कुछ इतिहासकारों का मानना है की समोसा ईरान या मध्य पूर्वी व्यापारी के द्वारा भारत लाया गया है।इस प्रकार से बताया गया है की अमेरिका में समोसे की कितनी हैं।