Dainik Haryana News

46 हजार वाला Samsung का फोन मिल रहा महज 15 हजार में, आज ही उठा लें मौका

 
46 हजार वाला Samsung का फोन मिल रहा महज 15 हजार में, आज ही उठा लें मौका
 Samsung Phone Discount : अगर आप इस त्योहारी सीजन में कोई मोबाइल फोन लेना चाहते हैं तो सैमसंग का क्यों नहीं। कंपनी आपको छूट के साथ 46 हजार वाले फोन को 15 हजार में दे रही है। आइए जानते हैं कब तक चलेगी ये सेल। Dainik Haryana News,Discount (चंडीगढ़): कंपनी की साइट पर फैब ग्रैब फेस्ट सेल चल रही है। कंपनी आपको ए सीरीज का Samsung Galaxy A54 5G फोन दमदार छूट पर दे रही है। वैसे तो इसकी कीमत 45,999 रूपये है जो छूट के बाद 15 हजार तक आपको मिल जाएगा। फोन में 8 जीबी रेम, 256 जीबी स्टोरेज के साथ धाकड़ कैमरा दिया गया है। READ ALSO :Rape Case : 400 किलोमीटर तक पैदल क्यों चला 3 साल की बच्ची से रेप करने वाला दरींदा डिस्काउंट के बाद फोन 37,499 रूपये का मिलेगा। 2 हजार रूपये की छूट आपको ICICI बैंक के कार्ड से मिलेगी, 22,500 रूपये का एक्सचेंज बोनस दिया जाएगा। जिसके बाद फोन की कीमत सिर्फ 15 हजार रूपये ही रह जाएगी। 6.4 इंच का फुल एचडी स्क्रीन आपको मिलेगा, माइक्रो एसडी कार्ड से फोन की मेमरी 1 टीबी तक बढ़ सकती है। फोटो लेने के लिए फोने के बैक पैनल में एलइडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा आपको देखने को मिल रहा है।50 मैगापिक्सल का प्राइम, 12 और 5 मैगापिक्सल का कैमरा इसे और भी खूबसूरत बना देता है। सेल्फी लेने के लिए फोन में 32 मैगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और पांच हजार एमएएच की बैटरी आपको दी गई है। ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी 2.0, यूएसबी टाइप सी एयरजैक, एनएफसी और जीपीएस सिस्टम भी आपको दिया गया है। READ MORE :October Rashifal : अक्टूबर के 22 दिन इन राशि वाले जातकों की लगेगी लॉटरी, चेक करें अपना राशिफल