Dainik Haryana News

Sapna Chaudhary ने डांस करते समय क्यों ATM कार्ड, जानें इसके पीछे की वजह

 
Sapna Chaudhary ने डांस करते समय क्यों ATM कार्ड, जानें इसके पीछे की वजह
Sapna Chaudhary :आपने ये तो देखा ही होगा के जब भी सपना स्टेज पर डांस करने के लिए आती हैं तो उनके सामने बूढ़े भी जवान हो जाते हैं। उनके डांस को देखकर लोग पैसों की बारिश करने लगते हैं। लेकिन इस बार कुछ अलग ही हुआ है सपना ने डांस करते समय एटीएम कार्ड मांगा। आइए खबर में जानते हैं क्यों मांगा गया एटीएम कार्ड। क्या रही होगी वजह। Dainik Haryana News,Sapna Chaudhary Dance Video (नई दिल्ली): सपना( Sapna Chaudhary ) को हरियाणा की क्वीन कहा जाता है। जब भी वो स्टेज पर डांस करने के लिए आती हैं तो लोग उन पर पैसे पानी की तरह बहाते हैं। सपना लोगों को दिलों पर राज करती हैं और लोग भी उनको बहुत पसंद करते हैं। सपना चौधरी के करोड़ों लोग फैंन हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. READ ALSO :8th Pay Commission को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, कब से हो सकता है लागू! इस वीडियो में सपना चौधरी ( Sapna Chaudhary )के डांस का एक शख्स ऐसा दीवाना हुआ की उनके लिए अपना अळट कार्ड लेकर पहुंच गया।वैसे तो ये वीडियो पुराना है लेकिन आज भी सुर्खियों में बनी हुई है। जब सपना स्टेज पर डांस करती हैं तो अपने फैंस के साथ बातें भी करती नजर आती हैं।बताया जाता है कि वो दिल की बहुत अच्छी हैं। इस वीडियो में एक उनका फैंन आया और पैसों को पानी की तरह बहाने लगा। ऐसे पैसा लुटाते देख सपना को थोड़ा बुरा भी लगा था। सपना चौधरी ने डांस को रोका और अपने फैंन को बोला के वो इतने पैसे फेकना बंद करे। READ MORE :Bangalore News: क्या गोरा होना है कोई गुनाहा? जिसकी वजह से महिला को कंपनी ने जोब देने से मना किया लेकिन ये व्यक्ति उनका इतना दीवाना था कि रूकने का नाम ही नहीं ले रहा था और उनके हाथ में एटीएम ही थमा दिया। फैन की इस हरकत को देखकर सपना भी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं. हालांकि उन्होंने कार्ड नहीं लिया, स्टेज पर मौजूद बाकी लोगों ने इस शख्स को स्टेज के पास से दूर भेज दिया। सपना चौधरी( Sapna Chaudhary ) के करियर की बात की जाए तो वो बिल्कुल ही नीचे से उठकर आसमान पर जा चुकी हैं। आज वो किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं। देश में ही नहीं उनको आज विदेशों में भी जाना जाता है।