Sapna Chaudhary New Dance Video: सपना चौधरी ने पुरने गाने पर ऐसे लगाए लटके झटके, जिसे देख बुढ़े भी लगे थिरकने
Sep 11, 2023, 13:54 IST
Sapna Chaudhary Dance Viral Video: सपना चौधरी को भला कौन नहीं जानता। हरियाणा में ही नहीं सपना चौधरी यूपी बिहार में भी पहचान बना चुकी हैं। उनके डांस के दिवाने आपको हर तरफ मिल ही जाएंगे। सपन चौधरी के ड़ास को देखने के लिए हजारों की भीड़ देखने के लिए उमड़ पड़ती है। सपना चौधरी को हरियाणा की देशी क्विन भी कहा जाता है। Dainik Haryana News: Sapna Chaudhary(ब्यूरो): सपना चौधरी की एक बात सबसे खास है कि वो हमेश स्टेज पर सलवार सूट में ही नजर आती हैं। हजारों गानें ऐसे होगें जिन पर सपना चौधरी ड़ास कर चुकी हैं। उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। सपना चौधरी का हर एक ड़ास वीडियों तेजी से वायरल हो जाता है। हरियाणवी गानों में सपना चौधरी को काफी पसंद किया जाता है। सपना चौधरी कई हिट गाने दे चुके हैं। पिछले साल उलके कई गाने काफी चले। सपना चौधरी के ड़ास स्टेपस को बहुत से लोग कापी करते हैं। Read Also: IRCTC Tour Package : रेलवे लेकर आया सस्ता टूर पैकेज, इन जगहों पर मिलेगा घूमने का मौका इस बात में कोई दो राया नहीं की हरियाणवी गानों में ड़ास का ट्रेंड सपना चौधरी ही लेकर आई थी। सपना चौधरी शुरूआत में गायक बनना चाहती थी। एक दिन किसी माडल के ना आने से सपना चौधरी ने स्टैज पर ड़ांस किया था और सपना चौधरी ने ऐसा ड़ांस किया की सब उनके ड़ास के दिवाने हो गए। बस यही से शुरू हुआ उानके ड़ास का सफर। सपना चौधरी का एक ड़ास वीडियो वायरल हो रहा है। सपना चौधरी ने तेरी लत लग जा गी हरियाणवी गाने(Haryanvi Songs) पर जबरदस्त ड़ास किया, सपना चौधरी के ड़ास को देख बुढ़ों में भी रंग भर आया और उनके भी पैर अपने आप थिरकने लगे। सपना चौधरी को इंडस्ट्री में आए आज 15 साल से भी ज्यादा का समय होने को आया, उनके ड़ास का दबदबा आज भी ऐसे ही कायम है। Read Also: KingCobra : जहर के मामले में सांप को भी मात देता है ये दो इंच का जीव उनके ड़ास मुव की दुनिया दिवानी है। सपना चौधरी के ड़ास के आगे हर किसी का ड़ास फैल ही नजर आता है। आज सपना चौधरी अपनी मेहनत के दम पर एक अलग ही ऊंचाईयों को छु रही हैं।