Sapna Chaudhary Dance Video : सपना चौधरी के नए डांस ने लोगों के दिलों पर चलाई छुरी, देखें वीडियो
Jul 18, 2023, 17:51 IST
Sapna Chaudhary Latest Dance Video : हरियाणा में हर तरफ सपना ही सपना है। बच्चे से लेकर बुढ़े तक उनके डांस और अदाओं के फैंन हैं। आज हम आपको सपना की एक नई वीडियो को दिखाने जा रहे हैं जिसे देख आप भी मदहोश हो जाओगे। वीडियो देखोने के लिए बने रहे खबर के अंत तक। Dainik Haryana News :#Sapna Chaudhary Viral Dance Video (नई दिल्ली) : सपना चौधरी(Sapna Chaudhary) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सपना को हरियाणा की क्विन कहा जाता है। जब सपना ने अपने करियर की शुरूआत की थी जब उनको कोई नहीं जानता था और बीच में कुछ ऐसे लोगों से भी सामना हुआ जो उनको वहां से हटाना चाहते थे लेकिन सपना ने उन लोगों का डटकर सामना किया और लोगों में अपनी पहचान बनाई। आज उनके पास किसी चीज की कोई कमी नहीं है। वीर साहू से उनकी शादी हुई है। READ ALSO :Seema Haider in ATS inquiry: ATS की पूछताछ में सीमा हैदर ने किए बड़े खुलासे आपको बता दें, जब भी सपना(Sapna Chaudhary) स्टेज पर डांस के लिए जाती है तो उनको देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो जाती है और बुढ़े लोग भी उनको देखने के लिए आते हैं। उनके डांस को देखने के लिए लोगों के दिलों की धड़कनें रूक जाती हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सपना(Sapna Chaudhary) का डांस देख लोगों ने दातों तले अंगुली दबा ली है। सपना ने अपने फैंस के साथ अपना डांस और फोटो को शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रही हैं।