Dainik Haryana News

Sapna Chaudhary New Dance : सपना चौधरी के ठुमको को देख, लोग हुए घायल

 
Sapna Chaudhary New Dance : सपना चौधरी के ठुमको को देख, लोग हुए घायल
Sapna Chaudhary Latest Dance Video : हरियाणा कि देसी क्वीन सपना चौधरी का डांस देख लागो के उड़े होश, हरियाणा कि देसी क्वीन सपना चौधरी बहुत ही जबरदस्ज डांस करती है। जब यह स्टेज पर आती है तो इनके डांस को देखने के लिए के लिए लोगों की भीड़ बहुत अधिक हो जाती है, आइए देखते है, सपना चौधरी का जबरदस्त डांस। Dainik Haryana News,Sapna Chaudhary  Dance Video(New Delhi) :सपना चौधरी ने खुले आकाश के नीचे कलश का टीका पर किया ऐसा डास की पूरा गांव सपना चौधरी का दीवाना हो गया। और वीडियो ने तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होकर धमाल मचा दिया है। यह वीडियो 17 नवंबर को टी-सीरीज हरियाणा चैनल दवारा अपलोड किया गया था और 13 दिनों में इस वीडियों पर 53 हजार से अधिक बार देखा गया है। Read Also : Sunita Baby Dance Video : सुनीता बेबी ने किया धमाल डांस, देखकर लोगों के उड़े पसीने इस वीडियो में सपना चौधरी ने सफेद रंग के सलवार सूट में कलश का टीका गाने पर जबरदस्त डांस किया है। सपना चौधरी के डांस को देखकर पूरा गांव बहुत ही अच्छी प्रक्रिया दे रहा है https://youtu.be/Bu2g2pRhNvU कलश का टीका हरियाणवी गाने का बहुत ही अच्छा गाना है और इसे कोमल चौधरी ने गाया है। गाने के आॅफिशियल वीडियो में मयूर चुटानी के साथ सपना चौधरी भी नजर आ रही हैं। गाने के बोल विशु बाबा द्वारा लिखे है जबकि संगीतकार आरके क्रू ने ने म्यूजिक कंपोज किया है। Read More : Judge’s Car Snatching Case: जज की कार लूटने वालों को मिली बेल, सच्चाई जान खिसक गई पैरों तले जमीन इस वीडियो के तेजी से वायरल हो जाने के बाद, फैंस ने सपना चौधरी  की जमकर तारीफें की हैं। कमेंट सेक्शन में लोग उन्हें बेस्ट डांसर बता रहे हैं और कुछ तो कह रहे हैं कि सपना जैसा कोई नहीं। फैंस ने उनके उत्कृष्ट परफॉर्मेंस को देखकर उन्हें इस गांव के ही नहीं, बल्कि पूरे हरियाणा के डांस सीन में शानदारी से जगह बना ली है। यूट्यूब पर टी-सीरीज हरियाणवी चैनल पर ये वीडियो 17 नंवबर को अपलोड किया था, सिर्फ 13 दिनों में इसे 53 हजार से अधिक बार देखा गया है। यह दरअसल एक कारगर गाने की निशानी है कि सपना चौधरी के फैंस उनकी हर क्रिया को बहेद उत्साहिता से देखते हैं। कलश का टीका एक बहुत ही मस्त हरियाणवी गाना है इसे कोमल चौधरी ने बहुत ही मन-तन से गाया है। इस गाने का म्यूजिक आरके क्रू ने बनाया है और गीतकार विशु बाबा ने इसे और भी रूचिकर बनाया है। वीडियो में सपना चौधरी का डांस और उनका उत्साहयुक्त अंदाज गाने को और भी रोचक बना देता है।