Sapna Chaudhary New Dance :सपना चौधरी के नागिन डांस को देख, लोग भी बनने लगे साप
Dec 22, 2023, 11:06 IST
Sapna Chaudhary Latest Danc : हरियाणा की क्वीन सपना चौधरी ने किया जबरदस्त डांस जिसे देख लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे है अगर आप ने सपना चौधरी का डांस नहीं देखा तो मानो कुछ नही देख सपना चौधरी सोशल मीडिया बहुत एक्टीव रहती है और फैंस को हर रोज सपना चौधरी का नया वीडियो देखने को मिलता है आइए देखते है सपना चौधरी का डांस वीडियो। Dainik Haryana News,Sapna Chaudhary Viral Dance Video (New Delhi) :सपना चौधरी पटियाला सूट पहनकर डांस कर रही हैं। हर किसी कि नजरे सपना चौधरी पर टिकी हुई हैं। सपना चौधरी के वीडियो पर 9,07,464 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। और व्यूज का सख्यां बढ़ती ही जा रही है। Read Also : Sapna Chaudhary New Dance: सपना चौधरी ने फिल्मी गाने पर लगाए ऐसे ठुमके,देखकर बॉलीवुड एक्टर भी हैरान सपना चौधरी का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सपना अपने मस्त ठुमकों से जवान से लेकर बूढ़ों तक का दिल जीत रही हैं. कुछ लोग तो सपना का डांस देखने के लिए नाचने भी लगे हैं. https://youtu.be/GL9ZFWUgDjU हरियाणवी जगत में कोमल चौधरी, सुनीता बेबी, डोली शर्मा जैसी कई डांसर हैं, लेकिन सपना चौधरी को टक्कर देना इतना आसान नहीं है। सपना चौधरी सपना चौधरी विदेशों में अपनी पहचान बना चुकी हैं। सपना आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. बिग बॉस 11 के बाद से सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है. सपना चौधरी के हर उम्र के लोग फैन हैं. सपना गांवों के साथ-साथ शहरी कार्यक्रमों में भी अपने डांस से धमाल मचाती हैं. सपना का स्टाइल काफी मॉडर्न हो गया है. सपना का जन्म 25 सितंबर 1990 को हरियाणा के नजफगढ़ में हुआ था। Read More :LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में गिरावट, इतने रूपये सस्ते हुए दाम उनके पिता की नौकरी के कारण पूरा परिवार रोहतक चला गया था। सपना चौधरी जब 12 साल की थीं तो उनके पिता का गंभीर बीमारी के कारण निधन हो गया। अपने परिवार को सहारा देने के लिए सपना ने डांसर बनना चुना। हालाँकि, सपना सब-इंस्पेक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और आज सपना चौधरी अपने डांस से लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। सपना चौधरी सपना चौधरी का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सपना अपने धांसू ठुमकों से युवाओं से लेकर बूढ़ों तक का दिल जीत रही हैं. कुछ लोग तो सपना का डांस देखने के लिए नाचने भी लगे हैं. सपना चौधरी टाइट सूट में बहुत ही सुदर लग रही है। थड़ा भरतार गाने पर सपना चौधरी बेहद अच्छा डांस कर रही है सपना चौधरी का डांस देख लोगों के होश उड रहे है सपना चौधरी का ये वीडियों सोनोटेक पंजाबी नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।