Dainik Haryana News

Sapna Chaudhary New Dance : सपना चौधरी ने स्टेज पर जबदस्त डांस, देख लोगों के उड़े होश

 
Sapna Chaudhary New Dance : सपना चौधरी ने स्टेज पर जबदस्त डांस, देख लोगों के उड़े होश
Sapna Chaudhary Latest Dance : हरियाणा की देशी क्वीन सपना चौधरी को हर कोई जानता है। सपना चौधरी के डांस के दीवाने हर कोइ हो गए है हरियाणा के बाद अब यूपी, बिहार, राजस्थान में भी खूब क्रेज है। फिलहाल तो इस डांसर को कोई टक्कर देने वाला नहीं है। सपना चौधरी आज देश में ही नही विदेशों में भी स्टेज शो करती हैं। सपना चौधरी के डांस को देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमड़ उठती है आइए देखते है सपना चौधरी का डांस वीडियो। Dainik Haryana News, Sapna Chaudhary Viral  Dance (New Delhi):हरियाणा की जानी-मानी शान सपना चौधरी के डांस को देखने के दूर-दूर से लोगों आते है और सपना चौधरी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है और अपने डांस वीडियो को शेयर करती रहती है। सपना चौधरी के डाांस लाखों की सख्यां में लोग देखते है और साथ में लाइक और कॉमेट भी करते हैं। Read Also : Budget 2024 : इस बार बजट में क्या हो सकते हैं ऐलान, सभी को इंतजार है 1 फरवरी का https://youtu.be/2Rx-5DkHtg4

सपना चौधरी का डांस वीडियो हुआ वायरल:

हाल ही सपना चौधरी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत अधिक वायरल हो रहा है जिसमे वो स्टेज पर जबरदस्ज डांस कर रही है ये वीडियो काफी पूराना है लेकिन इन दिनो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।

खरबूजे सी जवानी पर सपना ने हिलाई कमर:

इस वीडियो में सपना खरबूजे सी जवानी पर डांस करती नजर आ रही है। इस गाने पर सपना इतना दमदार डांस कर रही हैं कि वहां मौजूद हर किसी के पसीने छूट जा रहे हैं। सपना फिटिंग के सूट में काफी खूबसूरत लग रही हैं। Read More : Gold Price : 65 हजार के पार सोना! क्या बना सकता है नया रिकॉर्ड

सपना चौधरी डांस फीस इतनी चार्ज करती है:

इनमें शो में हजारों की भीड़ होती है जिनके सामने उन्हें डांस करना होता है। हालांकि, सपना सलवार सूट में ही डांस करती है। अपने स्टारडम को देखते हुए सपना चौधरी हर साल अपनी फीस बढ़ रही हैं। सपना चौधरी के एक स्टेज शो की फीस की बात करें तो वो लाखों में चार्ज करती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार सपना चौधरी एक स्टेज के करीब 25 लाख रूपये फीस लेती हैं।