Sapna Chodhary Dance Video : सपना के नए लुक को देखकर लोग हुए उनके दिवाने
Dec 14, 2023, 14:54 IST
Sapna Chodhary Dance Video : हरियाणा की मसहूर डांसर को तो आप सभी जानते ही होगें। हम बात कर रहें सपना चौधरी की जो अपने डांस को लेकर फेम्स हैं। उनका एक वीडियों वायरल हो रहा है। जिसमें वह जबरदस्त डांस करती हुई नजर आई। Dainik Haryana News,Sapna Chodhary Latest Dance Video (New Delhi ) : सपना चौधरी को हम सभी जानते है। जो अपने डांस से लोगों को घायल कर देती है। उनका एक जबरदस्त वीडियों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उनका डांस लोगों के होश उड़ा रहा है। Read Also : Sunita Baby Dance : सुनीता बेबी के लटके-जटके देख, लोग हुए पानी-पानी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियों शेयर किया है,जिसमें वह वेस्टर्न आउटफिट में बहुत सुंदर नजर आ रही है। डांस में मसहूर सपना चौधरी को उनके लेटेस्ट पोस्ट में ब्लैक आउटफिट में देखा जा सकता है इस दौरान उन्होंने ब्लैक टॉप, ब्लैक पैंट्स के साथ ब्लैक शिमरी कोट भी पहन रखा है। बालों में हाई पोनी टेल बनाएं आखों पर काला चश्मा पहनकर सपना को बेहद शानदार लुक में कार से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है। एक्ट्रेस का अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। और नेंटिजेंस ने इस पर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। सपना चौधरी के इस वायरल वीडियों पर कुछ ही मिनटों में 33 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए है। Read More : Success Story: IAS ने 4 बार फैल होने पर भी नहीं मानी हार, 5 वीं बार लिखदी सफलता की कहानी सपना चौधरी के भोजपुरी,पंजाबी और हरियाणवी सिनेमा में कई शानदार सॉन्ग हैं। उन्होंने बिग बोस 11 में भी हिस्सा लिया था, रियलिटी शो ने उनकी लोकप्रियता को चार चांद लगा दिए थे। सपना चौधरी बॉलीवुड फिल्म वीरे की वेडिंग और नानू की जानू में भी स्पेशल सॉन्ग कर चुकी है। इसके अलावा बॉलीवुड में भी काम कर चुकी है।