DeepFake Image Sara Tendulkar : डिपफेक अब लोगों के लिए एक भयानक डर बनता जा रहा है। पहले इसका शिकार साऊथ की मसहूर एक्टर रश्मिका मंधाना हो चुकी हैं और अब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर DeepFake का शिकार हो चुकी हैं(Sara Tendulkar DeepFake Picture)।
Dainik Haryana News:Rashmika Mandhana DeepFake Video(ब्यूरो):सारा तेंदुलकर का एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। सारा तेंदुलकर ने अपने भाई अर्जुन तेंदुलकर के साथ एक पिक्चर ली थी और अपने अकाउंट पर पोस्ट की थी। किसी ने इसका गलत इस्तेमाल किया और उनके भाई की जगह किसी और की फोटो लगा दी।
यह तस्वीर की जा रही वायरल
सारा तेंदुलकर ने अपने भाई अर्जुन तेंदुलकर के 24 वें जन्मदिन पर अर्जुन तेंदुलकर के कंधे पर हाथ रखकर एक फोटो ली थी और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की थी। इसी तस्वीर का डिपफेक बनाया गया।
Read Also: NZ vs SL Today Live Match: न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के आगे श्रीलंका के बल्लेबाजों की एक ना चली किसी और के साथ मिक्स की गई फोटो
What is DeepFake में टेक्नालॉजी और साफ्टवेयर्स की मदद से सारा तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर की फोटो थी, इसमें डिपफेक की मदद से सारा के भाई अर्जुन तेंदुलकर की जगह फैमस क्रिकेटर शुभमन गिल की तस्वीर को बदल दिया। जैसे ही सारा की ये तस्वीर वायरल हुई तो धोनी पोपा नाम के अकाउंट से टविट किया गया कि सारा तेंदुलकर ने कंफर्म कर दिया है कि वो शुभमन गिल को डेट कर रही हैं। ये खबर पुरी तरह से फैक है और शुभमन गिल के साथ जो सारा तेंदुलकर की फोटो वायरल हो रही है वो डिपफेक के जरिए बनाई गई है।
रश्मिका मंधाना ने अपनी फर्जी वीडियो पर कही थी ये बात
रश्मिका मंधाना का कुछ दिन पहले डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था जिसपर मंधाना ने कहा कि ये डिपफेक आने वाले समय में सभी के लिए दर्दनाक होने वाला है। ये उनके लिए ही नहीं बल्कि सभी के लिए डरावना रहने वाला है। अमिताभ बच्चन ने भी इस डिपफेक पर अपनी प्रतिकिर्या दी थी।
Read Also: Delhi Weather : दिल्ली में पराली नहीं बल्कि इस वजह से हो रही जहरीली हवा सरकार ने लिया सख्त एक्शन
सरकार की और से डिपफेक मामले में अगर कोई पकड़ा गया तो 3 साल की सजा और 1 लाख का जुर्माना है।